Site icon SHABD SANCHI

Akhilesh Yadav in Lok Sabha : इशारों में CM योगी को हटाने की बात बोल गए अखिलेश यादव, ‘जिसने हराया, उसे नहीं हटा पा रहें’

Akhilesh Yadav in Lok Sabha : लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 की चर्चा चल रही है। इस बीच अखिलेश यादव लगातार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टारगेट करते हुए कटाक्ष कर रहें हैं। अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर के कंधे पर बंदूक रख कर सदन में बड़ी बात कह दी। उन्होंने सीएम योगी की तरफ इशारा करते हुए मोदी सरकार से कहा, ‘जिसने हराया, उसे तो हटा नहीं पा रहें।’ अखिलेश के इस बयान से हर कोई चौंक गया। खुद अनुराग ठाकुर भी नहीं समझ पाएं कि अखिलेश यादव उनकी और सीएम योगी की बात कर रहें थे।

जिसे हराना उसे हटा नहीं पाएं (Akhilesh Yadav in Lok Sabha)

सदन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के भीतर चल रही अंदरूनी कलह को लेकर मोदी सरकार पर तंज किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच में आई दरार का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए अयोध्या में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की ओर सबका ध्यान खींचा। इस दौरान अखिलेश यादव की भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से कहासुनी हो गई। इसपर उन्होंने मोदी कैबिनेट से भाजपा मंत्री अनुराग ठाकुर को हटाए जाने पर बीजेपी पर कटाक्ष किया।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in Lok Sabha) ने पीएम मोदी का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा, “आप अपने आप को ताकतवर कहते थे, लेकिन ‘जिसने हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं।’’

साइकिल चला रही मोदी सरकार (Akhilesh Yadav in Lok Sabha)

सदन में अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले चंद्र बाबू नायडू का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सपा की साइकिल पंक्चर होने की बाते करते हैं। चंद्र बाबू नायडू की तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) का चुनाव चिन्ह भी ‘साइकिल’ है। इस बार केंद्र में मोदी सरकार को भी यही साइकिल चला रही है। उन्होंने कहा, “साइकिल ही आपकी सरकार चलवा रही है। जिसदिन साइकिल हट गई सरकार कैसे चलाएंगे। चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार है। यह साइकिल के भरोसे ही चल रही है।”

Also Read : CM Hemant Soren : ‘जमानत रद्द नहीं होगी’ सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार

‘कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा’

लोकसभा के अंदर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in Lok Sabha) ने एक भी मौका नहीं छोड़ा जब उन्होंने पिएम मोदी सरकार को ताना न मारा हो। उन्होंने तंज किया कि मोदी सरकार ने 11वां बजट पेश कर दिया है। लेकिन किसी भी भाजपा नेता के चेहरे पर खुशी नहीं दिख रही। सरकार बनने के बाद जो खुशी चेहरे पर दिखनी चाहिए थी वह नहीं दिख रही है। उन्होंने नीति आयोग की मीटिंग के एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि जब से यूपी में हारे में हैं तब से कोई किसी को नमस्कार नहीं करता है।

अखिलेश यादव ने कहा, “जबसे उत्तर प्रदेश में हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा है। वह वीडियो देखा आपने, कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख नहीं रहा है।’’

10 साल में भुखमरी में बढ़ा देश (Akhilesh Yadav in Lok Sabha)

केंद्रीय बजट 2024 का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी को ‘मेक इन इंडिया’ का सपना दिखाया लेकिन बजट में यूपी को कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं दिया। यूपी को सिर्फ प्रधानमंत्री मिले हैं। उन्होंने गरीबी और भुखमरी के ताजे आंकड़े पर सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा, “अगर 10 साल में सबकुछ इतना अच्छा हुआ है तो आप भूख सूचकांक में कहां खड़े हैं?”

Also Read : UP Vidhan Sabha Monsoon Session : अनुपूरक बजट सत्र में कांवड़ यात्रा पर चर्चा, CM योगी के साथ दिखे के.पी. मौर्य

Exit mobile version