Hathras Stampede: हाथरस हादसा पर अखिलेश ने सीएम योगी से पूछा ये सवाल

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक आयोजन में भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों कि मृत्यु हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हाथरास हादसे पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है की सरकार को लोगों कि मदद करनी चाहिए. सपा सुप्रीमो व सांसद अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा है कि जब ऐसी घटना हुई तो सरकार कहां थी ओर क्या कर रही थी? उन्होनें सरकार पर सवाल पर खड़ा करते हुए कहा कि इस हादसे के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि इस हादसे के बारे में उनकी बात उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन के अफसरों ओ निर्देश दिए गए है कि घायलों को फौरन उपचार के लिए भेजा जाए और जरूरतमंदों को तत्काल ही सहायता दी जाए.

बाबा रामदेव की कंपनी के शेयरों को लगे पंख, शेयरधार हुए मालामाल!

हाथरस हादसा (Hathras Stampede) पर क्या बोले राहुल

राहुल गांधी ने कहा, “सरकार को संवेदनशील होना चाहिए और लोगों की मदद करनी चाहिए। मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।”

वहीं घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव का कहना है,

“हमें यह जानकारी तब मिली जब हम संसद में थे। सवाल यह है कि जब ऐसी घटना हुई तो सरकार क्या कर रही थी? इतने लोगों की जान चली गई। यह दुखद है। अगर सरकार को पता था कि कार्यक्रम में बड़ी भीड़ होगी तो उन्होंने उनकी सुरक्षा के लिए क्या किया? इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। मरने वालों के परिवारों को मदद मिलनी चाहिए। घायलों को अच्छा इलाज मिलना चाहिए। हमें उम्मीद है कि सरकार उन्हें अच्छा इलाज मुहैया कराएगी।”

यूपीआई(UPI) ट्रॉन्जेक्शन ने बनाया रिकॉर्ड, देशवासियों ने धड़ाधड़ किया लेनदेन!

इसके अलावा सपा सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार को इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। घायलों को तत्काल मदद दी जानी चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि यह हादसा क्यों हुआ और यह भगदड़ क्यों मची, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। यह सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी थी, वहां एंबुलेंस मौजूद होनी चाहिए थी।”

वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि दुखद हादसे (Hathras Stampede) को लेकर उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई है. उन्होंने x पर लिखा,

“यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटी है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे (Hathras Stampede) का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का फौरन इलाज किया जाए. साथ ही मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कि कामना भी कि है.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री- लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह- और मुख्य सचिव भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं.

उधर हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने इस घटना पर कहा,

“ज़िला प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि मरने वालों की संख्या 50-60 के आसपास है।”

उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम आओजित करने की अनुमति एसडीएम द्वारा दी गई थी और यह एक निजी कार्यक्रम था. मामले के जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

https://youtu.be/T7LlcX077H4?si=kmx_FGGL891Lr833

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *