akhil bhartiy krshi avam gramin majdur mhasangh : दो दिवसीय कार्य समिति की बैठक,संभागीय कमेटी निर्वाचन सम्पन्न

Rewa – akhil bhartiy krshi avam gramin majdur mhasangh – रीवा दिनांक 19 अगस्त 2025। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ के अखिल भारतीय कार्य समिति की बैठक दिनांक 17 एवं 18 अगस्त 2025 को केशव मैरिज गार्डन मैदानी में संपन्न हुई। बैठक में उद्घाटन करताके रूप में भारतीय मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के अखिल भारतीय प्रभारी मान्यवर जयंती लाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष-केएन मोहन एवं संचालन महामंत्री बृजेश सिंह द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य गजराज तिवारी, डीपी दुबे, विभाग प्रमुख रमाशंकर तिवारी रीवा मऊगंज, एवं मगनलाल वाल्मीकि विभाग प्रमुख सतना, कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ मध्य प्रदेश के महामंत्री रणछोर सिंह,जिला मंत्री विकास शुक्ल , कार्यकारी अध्यक्ष अभिनव सिंह चंदेल, मंचासीन रहे। आयोजन में मुख्य वक्ता जयंतीलाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा कारण है कि हम कृषि क्षेत्र में संपन्न होते चले जा रहे हैं और इस उपलब्धि का कारण हमारे देश का 26 करोड़ वह मजदूर है जो सर्दी गर्मी बरसात की परवाह न करते हुए खेतों में अटूट परिश्रम के बल पर अनाज का उत्पादन बड़े पैमाने पर कर रहा है। हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि जिस मजदूर की कमाई से पूरा विश्व अपना पेट भर रहा है वह सामाजिक सुरक्षा एवं शोषित पीड़ित एवं वंचित ना रहे। भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां भारत सरकार एवं प्रदेशों की सरकारों द्वारा अनेकों प्रकार की योजनाएं इनके लिए संचालित की हैं लेकिन जानकारी के अभाव के कारण इसका लाभ नहीं मिल पाता है। महासंघ के पदाधिकारी होने के नाते हम सभी का कर्तव्य है कि कृषि मजदूरों को संगठित करने हेतु चलो गांव की ओर अभियान जो भारतीय मजदूर संघ ने दसकों पहले से प्रारंभ कर दिया है जाकर के ग्राम स्तर की कमेटी का गठन करें और उनको सभी योजनाओं का लाभ सरलता से दिलवाने का काम करें यदि हम ऐसा करने में सफल हो गए तो हम एक शक्तिशाली महासंघ बन सकते हैं। कार्यक्रम में कृषि मजदूरों के लिए अनको प्रस्ताव पारित किए गए एवं आगामी अक्टूबर महीने में देश के सभी प्रदेशों से हर जिलों के जिला अध्यक्षों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं केंद्रीय कृषि एवं श्रम मंत्रालय को ज्ञापन सोपा जाएगा।

कार्यक्रम 10 सत्रों में पूर्ण हुआ

अखिल भारतीय बैठक के समापन उपरांत दिनांक 18 अगस्त 2025 को 12:00 से संभागीय अधिवेशन का आयोजन प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ रीवा संभाग रीवा की पूर्व कमेटी भंग कर नवीन कमेटी का पुनर्गठन निर्वाचन अधिकारी गजराज तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें वीरभान सिंह अध्यक्ष, डीपी द्विवेदी सिंगरौली, योगेंद्र प्रताप सिंह सतना, बृजमोहन तिवारी मैहर, शिवेंद्र बहादुर सिंह मऊगंज, उपाध्यक्ष राकेश अग्निहोत्री महामंत्री मंत्री प्रमोद तिवारी रीवा, राजेश सिंह सीधी, कणधी लाल बुनकर मैहर , राकेश शुक्ला कोषाध्यक्ष , लाल बहादुर सिंह राजू कार्यालय मंत्री एवं सत्येंद्र शुक्ला को मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर के आठ प्रदेश एवं संभागीय अधिवेशन में रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, मैहर, मऊगंज ,शहडोल, उमरिया इत्यादि जिलों से पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *