Akash New Gen Missile Test Video: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने आकाश-एनजी (Akash-NG) मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया। (Akash NG Missile Successful Test) ये नई जनरेशन सुपरसोनिक मिसाइल हवा से हवा में आने वाले दुश्मन के फाइटर जेट्स, ड्रोन्स और क्रूज मिसाइलों को 70 किमी तक की रेंज में तबाह कर सकती है।
परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया, जहां मिसाइल ने हाई-स्पीड टारगेट को सटीक निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया। (DRDO Akash NG Test Odisha) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO टीम को बधाई दी और कहा, “ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है।” (Rajnath Singh Congratulates DRDO) आकाश-NG अब भारतीय वायुसेना और थलसेना में शामिल होने की राह पर है।
आकाश-NG की खासियतें:
Akash NG Missile Features: सुपरसोनिक स्पीड, 70 किमी रेंज आकाश-एनजी पुरानी आकाश मिसाइल का अपग्रेडेड वर्जन है, जो कई मायनों में बेहतर है:
- मोबिलिटी: पूरी तरह मोबाइल, किसी भी इलाके में तैनात। ये मिसाइल भारत की एयर डिफेंस को दुनिया की बेस्ट सिस्टम्स (जैसे इजरायल आयरन डोम, रशियन S-400) के बराबर ले आएगी। (Akash NG vs Global Air Defense Systems)
- रेंज: 80 किमी तक (पुरानी आकाश 25-30 किमी)।
- स्पीड: सुपरसोनिक (मैक 3+), हाई मैन्यूवरेबल टारगेट्स को मार गिराएगी।
- टारगेट: फाइटर जेट्स, क्रूज मिसाइल्स, ड्रोन्स, बैलिस्टिक मिसाइल्स।
- टेक्नोलॉजी: एक्टिव रडार सीकर, 360 डिग्री कवरेज, मल्टी-टारगेट एंगेजमेंट।
परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से किया गया। मिसाइल ने हाई-स्पीड मूविंग टारगेट को सटीक निशाना बनाकर ध्वस्त किया। (Akash NG Successful Trial Odisha) DRDO ने कहा कि सभी पैरामीटर्स पूरे हुए। ये दूसरा सफल परीक्षण था, पहला जनवरी 2025 में हुआ। अब प्रोडक्शन और इंडक्शन की राह साफ हो गई है.
आकाश-NG पूरी तरह स्वदेशी है – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और अन्य PSU प्रोडक्शन कर रहे हैं। (Indigenous Akash NG Missile) रक्षा मंत्री ने कहा, “ये मिशन मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।” मिसाइल की लागत कम, मेंटेनेंस आसान। एक्सपोर्ट पोटेंशियल भी है।
आकाश-NG से भारत की एयर डिफेंस कई गुना मजबूत होगी। चीन और पाकिस्तान की एयर थ्रेट्स को काउंटर करेगी। (Can Akash NG Counter China Pakistan Air Threat) ISRO की सफलताओं के बाद DRDO का ये कमाल भारत को ग्लोबल डिफेंस पावर बनाता है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

