Mayawati | Akash Anand | BSP | Lucknow | Uttar Pradesh | आकाश आनंद निष्कासित | Ashok Siddharth बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां छीन ली हैं, यह एक साल में दूसरी बार हुआ है जब मायावती ने आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक के दर्जे से हटा दिया है और ऐसा माना जा रहा है कि अब बसपा में आकाश आनंद के लिए कोई जगह नहीं रह गई है, मायावती ने यह साफ़ साफ कह दिया है कि अब वो जीते जी किसी को अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं करेंगीं।
दरअसल लखनऊ में मायावती ने बसपा के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई, जहां मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोर्डिनेटर पद से हटाने का एलान किया, इसके अलावा उन्होंने दो राष्ट्रीय संयोजकों के नाम का एलान किया जिसमे से एक आकाश के पिता यानी मायावती के भाई आनंद कुमार हैं और दूसरे राज्यसभा सांसद रामजी गौतम हैं.