Akash Anand on Atishi : आतिशी के फैसले पर भड़के आकाश आनंद, यह दिल्ली वासियों के साथ धोखा।

Akash Anand on Atishi : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। आतिशी ने जब सीएम पद की शपथ ली उसके बाद जब कार्यभार संभालने कार्यालय पहुंची तो आतिशी की कुर्सी के बगल में एक और कुर्सी रखी थी, आतिशी ने कहा ये अरविंद केजरीवाल की कुर्सी है, और कहा कि वह इस कुर्सी का इंतजार करेंगी। जिस पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

आकाश आनंद ने इसे संविधान का उल्लंघन बताया। Akash Anand on Atishi

आकाश आनंद ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के इस कदम को भारत के संविधान का उल्लंघन बताया। उन्होंने उनके पीछे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लेकर भी कहा कि जिस तरह से आतिशी उनकी तस्वीर लगाकर उनकी लकड़ी की चप्पल रखकर राज करने की बात कर रही हैं, वह धोखा है क्योंकि ऐसा लगता है कि वह अरविंद केजरीवाल को संविधान से ऊपर रखती हैं।

आकाश आनंद ने दिल्ली सीएम आतिशी पर निशाना साधा।

आकाश आनंद बोले ‘बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाकर अरविंद केजरीवाल की लकड़ी की चप्पल रखकर अयोध्या पर राज करने का सपना देख रही श्रीमती आतिशी सिंह की यह तस्वीर भ्रामक है और उनकी बातें संविधान की शपथ का उल्लंघन है। क्योंकि उनकी आस्था श्री अरविंद केजरीवाल जी के प्रति ज्यादा है न कि भारत के संविधान के प्रति। इससे पद की गोपनीयता प्रभावित होगी। यह दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात है।

आतिशी चप्पल रखकर सीएम बनीं। Akash Anand on Atishi

दरअसल, आतिशी ने सोमवार को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभाला, इस दौरान उन्होंने अपने पास एक कुर्सी खाली छोड़ दी। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल का इंतजार करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह राम के वनवास के बाद भरत ने चप्पल रखकर अयोध्या का राज संभाला था, उसी तरह मैं भी दिल्ली के सीएम की कुर्सी संभालूंगी।

केजरीवाल फिर से सीएम बनेंगे। Akash Anand on Atishi

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद 17 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली का नया सीएम चुना। जब आतिशी के नाम का ऐलान हुआ था, तब उन्होंने कहा था कि वह आगामी चुनाव तक ही सीएम रहेंगी। चुनाव के बाद जब दोबारा आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी, तो अरविंद केजरीवाल पुनः सीएम बनेंगे।

Read Also : http://Tirupati Balaji prasad controversy : अब नंदनीब्रांड के घी से बनेगा तिरुपति का लडडू? क्या है नंदनी की की खासियत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *