Ajit Pawar NCP : महाराष्ट्र में एनडीए के भीतर टेंशन, NCP ने BJP पर फोड़ा हार का ठीकरा

Ajit Pawar NCP : महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पहले एनडीए दल मंत्रालयों के बंटवारे से नाखुश दिख रहे थे और अब जुबानी जंग भी शुरू हो गई। केंद्रीय राज्य मंत्री का पद मिलने के बाद पद ठुकराने वाली एनसीपी ने भाजपा पर कम सीटें मिलने का आरोप मढ़ दिया। अजीत पवार के एनसीपी गुट नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने महाराष्ट्र में लोकसभा की कम सीट जीतने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि एनसीपी को दोष देने से पहले भाजपा यूपी भी देख लें।

महाराष्ट्र के खुद ज्यादा सीटें हारी बीजेपी – Ajit Pawar NCP

लोकसभा चुनाव में 400 पार का दावा पूरा नहीं कर पाने के लिए भाजपा एनडीए दलों को दोषी बता रही है। मगर महाराष्ट्र में भाजपा और एनसीपी के बीच सीटों की हार-जीत को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने चुनाव में कम सीटें मिलने का ठीकरा भाजपा पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने ज्यादातर सीटों पर खुद चुनाव लड़ा और हार गई। अब बीजेपी हार की जिम्मेदारी दूसरे दलों पर थोप रही है।

भाजपा ने एनसीपी को सिर्फ दो सीटें दी – Ajit Pawar NCP

एनसीपी नेता छगन भुजबल का आरोप है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने उनकी पार्टी से सब सीटें छीनकर केवल दो सीटें दी। जिसमें एनसीपी ने एक सीट जीती। इसलिए हार की जिम्मेदार एनसीपी कैसे हुई। उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव में हमें 48 सीटों में से सिर्फ 4 सीटें दी गईं। उन 4 सीटों में से 2 हमसे छीन ली गईं। तो, इन 2 सीटों, रायगढ़ और बारामती में से हमने 1 सीट जीती। अब कोई कैसे कह सकता है कि हमने 48 सीटों पर चुनाव लड़ा, हमें सिर्फ 2 सीटें मिलीं।”

पहले यूपी की हार देखें बीजेपी – Ajit Pawar NCP

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बड़ी हार का जिक्र करते हुए एनसीपी नेता छगन भुजबल ने भाजपा को तीखे बोल बोलें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश जैसे दूसरे राज्य में भी हार का सामना करना पड़ा। किसी ने भी यह सोचा भी नहीं था कि यूपी में बीजेपी को इतनी कम सीटें मिलेंगी। इसलिए एनसीपी के अजित पवार गुट (Ajit Pawar NCP) को हार के लिए दोष देना सही नहीं है।

Also Read : UP Police Bharti 2024 : यूपी में लागू गुजरात मॉडल, ठेके पर पुलिस भर्ती – संजय सिंह

छगन भुजबल ने की भाजपा की आलोचना (Chhagan Bhujbal attacked BJP)

दरअसल, एनसीपी (Ajit Pawar NCP) के छगन भुजबल ने आरएसएस से जुड़ी साप्ताहिक पत्रिका ऑर्गनाइजर के एक लेख को लेकर बीजेपी पर टिप्पणी की। इस लेख में महाराष्ट्र में एनसीपी के एक सीट जीतने पर एनडीए का एनसीपी के साथ गठबंधन करने की आलोचना की गई थी। इस लेख में बीजेपी की हार की वजह कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल करना भी बताया गया। इस पर एनसीपी नेता ने कहा कि हार के लिए भाजपा की आलोचना की जानी चाहिए।

Also Read : Chandrababu Naidu News : हिंदू धर्म की राह पर CM नायडू, तिरुमाला प्रशासन को शुद्ध करने की ली शपथ

इसलिए ठुकरा दिया था राज्यमंत्री का पद

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अजित पवार की एनसीपी (Ajit Pawar NCP) ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें एनसीपी एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई। केवल एक सीट हारने के कारण कैबिनेट मंत्रालय के बंटवारे में अजित पवार की एनसीपी के छगन भुजबल को केंद्रीय राज्यमंत्री का पद ऑफर किया गया। बीजेपी व एनडीए से नाराजगी के चलते उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। हालांकि अभी भी एनसीपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *