NCP Candidate Sana Malik : महाराष्ट्र में महायुति में सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझते ही सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आज जब विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज अजीत पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की तो उसमें सबसे ज्यादा चर्चा एक महिला उम्मीदवार की हो रही है। अजीत पवार ने पहली लिस्ट (Ajit Pawar NCP Candidate List) में 38 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है जिसमें एक नाम सना मालिक का है। पार्टी ने सना मलिक को अणुशक्ति नगर से टिकट दिया है।
अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ेंगी सना मलिक (NCP Candidate Sana Malik)
अजीत पवार गुट की एनसीपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में सना मलिक का नाम भी शामिल है। सना मलिक को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर सना मलिक के पिता नवाब मलिक का प्रतिनिधित्व रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी नवाब मलिक के जेल जाने के बाद उनकी बेटी सना मलिक ने पिता की राजनीतिक कमान संभाल ली। सना मलिक ने अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र में काफी काम किया। जिसके कारण ही आज उन्हें पैतृक सीट से ही उम्मीदवार बनाया गया है।
क्यों हो रही सना मलिक की चर्चा?
सना मलिक की चर्चा होना स्वाभाविक है। सना मलिक ने अपने पिता के जेल जाने के बाद उनकी राजनीति को संभालते हुए अणुशक्ति नगर के लोगों के लिए काम किया। कोरोना काल में सना मलिक की खूब चर्चा हुई। उन्होंने अणुशक्ति नगर में कई विकास कार्य किए। लोगों की जरूरतों का भी ध्यान रखा। जिसका फायदा सना मलिक को विधानसभा चुनाव मिल सकता है। नवाब मलिक का मुस्लिम वोटर्स पर अच्छा प्रभाव था। अब यही मुस्लिम वोटर्स सना मलिक को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
अजीत गुट को सना मलिक से फायदा (NCP Candidate Sana Malik)
राजनीति में सना मलिक की सक्रियता और काबिलियत को देखते हुए कुछ दिन पहले ही अजीत पवार ने उन्हें एनसीपी का प्रवक्ता नियुक्त किया था। अब सना मलिक को उनके ही पिता के निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देकर बड़ा दांव खेल दिया है। इस सीट से सना मलिक को उनके पिता नवाब मलिक के नाम पर जीत हासिल हो सकती है। जिससे अजीत पवार को विधानसभा चुनाव में फायदा मिलेगा।
पिता के थे दाऊद इब्राहिम से संबंध
सना मलिक के पिता नवाब मलिक साल 2009 से अणुशक्ति नगर सीट का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। साल 2014 में वह चुनाव हार गए थे और फिर साल 2019 में उन्होंने इस सीट पर वापसी कर ली थी। लेकिन साल 2022 में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल जाना पड़ा। उनपर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी संबंध रखने का आरोप था। इसके बाद उनकी बेटी ने अणुशक्ति नगर का कार्यभार संभाल लिया। नवाब मलिक अणुशक्ति नगर सीट दो बार और नेहरू नगर सीट से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं।