Site icon SHABD SANCHI

Ajit Pawar Death News : अजित पवार को अंतिम विदाई देते समय किसके गले लगकर रो रहीं थी बहन सुप्रिया सुले? 

Ajit Pawar Death News

Ajit Pawar Death News : महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 28 जनवरी 2026 का दिन काला दिन बनकर सामने आया। बारामती में विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का दर्दनाक निधन हो गया। वे मुंबई से बारामती आ रहे थे, जहां उन्हें एक चुनावी रैली को संबोधित करना था। लैंडिंग के दूसरे प्रयास में उनका विमान क्रैश हो गया, जिसमें अजित पवार सहित पांच लोगों की जान मौत हो गई। उनके निधन की खबर से उनका परिवार टूट गया। अजित पवार की बहन व शिवसेना यूबीटी नेता सुप्रिया सुले फूट-फूट कर रोने लगी। इस दौरान रखा तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सुप्रिया सुले किसी के गले लगकर रोते दिख रही हैं। क्या आप जानते हैं कि ये शख्स कौन है?

किसके गले लगकर रोईं बहन सुप्रिया सुले? 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर उनकी बहन सुप्रिया सुले और परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। जब सुप्रिया सुले अपने भाई को अंतिम बार विदाई दे रही थीं, तो वह एक शख्स के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं। वह बुजुर्ग शख्स विट्ठल सेठ मनियार हैं, जो शरद पवार के करीबी और पुराने मित्र हैं। विट्ठल सेठ मनियार अजित पवार से काफ़ी जुड़े थे। 

कौन हैं विट्ठल सेठ मनियार?

विट्ठल सेठ मनियार शरद पवार के पुराने मित्र हैं। विट्ठल सेठ मनियार ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने शरद पवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह शरद पवार से चुनाव हार गए थे। चुनाव हारने के बाद विट्ठल की शरद पवार के साथ दोस्ती हो गई। उनका कहना था कि दोस्ती बनाना आसान है, लेकिन निभाना कठिन। 

यह भी पढ़े : Ajit Pawar Death at Baramati : प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन, सुनते ही रो पड़ी सुप्रिया सुले; हादसे का Video देखें

बारामती अजित पवार की कर्मभूमि थी 

बारामती अजित पवार की कर्मभूमि थी और संजोग से वही उनकी मृत्युभूमि भी बन गई। बारामती में इस हादसे के बाद से ही माहौल गमगीन हो गया है। अजित पवार का बारामती के साथ गहरा रिश्ता रहा है। वे 1991 से यहां के विधायक थे। उनके निधन की खबर आने के बाद पूरा परिवार और समर्थक शोकाकुल हैं। 

हादसे का कारण जाँच रही AAIB

अजित पवार के निधन के बाद प्लेन क्रैश को पार्टी के लोग हत्या की साजिश बता रहें हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अजित पवार भाजपा से गठबंधन तोड़कर शरद पवार की पार्टी ज्वाइन करने वाले थे। उन्होंने अजित पवार की मौत को साजिश बताते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग की है। 

बता दें कि हादसा बुधवार की सुबह 8:45 बजे उड़ान भरने के बाद लैंडिंग के समय हादसा हुआ। विमान में अजित पवार के अलावा एक पीएसओ, एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर्स भी सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जा रही है। 

यह भी पढ़े : प्रयागराज से जाते-जाते शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- अपमान सहकर सरकारी ‘रेवड़ियां’ लेने वाले संत नहीं

Exit mobile version