Site icon SHABD SANCHI

MP: कांग्रेस का भगवान ही मालिक है: अजय सिंह ‘राहुल’

ajay singh rahul

ajay singh rahul

Ajay Singh Rahul News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक अजय सिंह ‘राहुल’ ने कहा कि जिन नेताओं की वजह से कांग्रेस का यह हाल हुआ है, उनकी आज भी चल रही है. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भगवान ही मालिक है.

MP News: मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर स्वयं कांग्रेस नेता ही सवाल खड़े कर रहे हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान कांग्रेस विधायक अजय सिंह ‘राहुल’ ने कहा कि जिन नेताओं की वजह से मध्यप्रदेश में कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है, आज भी उनकी चल रही हो तो फिर क्या करें, कांग्रेस पार्टी का भगवान ही मालिक है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी को घेरते हुए कहा ’20 साल हो गए, लेकिन उन्हीं लोगों के फैसले चल रहे हैं. यह दुर्भाग्य है कांग्रेस पार्टी का. रायशुमारी हुई या नहीं? यह तो गलत बात है, लेकिन हमारे अंचल के साथ कांग्रेस की सोच है नहीं। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, कटनी आठ-नौ जिलों में उदाहरण के लिए दो-तीन नाम मिल जाएं, तो बड़ी बात है. क्या इसी से कांग्रेस मजबूत होगी।’

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी के नेतृत्व में नई समिति में 177 सदस्य हैं, जिनमें 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 16 सदस्य, 33 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं. इस पर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी कहा कि ‘मैंने कभी ऐसी कार्यकारिणी समिति नहीं देखी, जिसमें महासचिवों की संख्या उपाध्यक्षों से ज्यादा हो. इस तरह के कामकाज के कारण कांग्रेस पतन की ओर बढ़ रही है. वे समय के साथ चलना नहीं चाहते।’ सीएम ने यह भी कहा कि वह राज्य में एक मजबूत विपक्ष देखना चाहते हैं.

Exit mobile version