Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक बड़े नेता जो विधानसभा चुनाव अच्छे खासे वोट से जीते हैं वह भाजपा में जाने का जुगाड़ जमा रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2024 लोकसभा का टिकट लेकर बीजेपी (BJP) में जा सकते हैं। ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं.
MP Political News: मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता, चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Ajay Singh) राहुल कल यानि 8 जनवरी को प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) से मिले। जिसके बाद से ही कयासों और अटकलों का बाजार गर्म है. कोई कह रहा है अजय सिंह राहुल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम सकते हैं. अजय सिंह भाजपा में शामिल क्यों होंगे? लोग इसके पीछे का तर्क भी दे रहे हैं. जो हम आपको आगे बताएंगे। यहां तक की राजनितिक पंडित भी इन अफवाहों को हवा दे रहे हैं. लोग क्या कह रहे है आइये बताते हैं.
Vindhya Politics: विंध्य की धरा से आने वाले कद्दावर नेता राजेंद्र शुक्ल जो वर्त्तमान मोहन सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, उनसे कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने मुलाकात की, जिसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. फोटो वायरल होने के साथ ही चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है. राजनीति के जानकार कह रहे हैं कि अजय सिंह राहुल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो सकते हैं, और इसके पीछे का तर्क कांग्रेस के हालियां प्रदर्शन को बता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि पिछले 20 वर्षों से प्रदेश में भाजपा का शासन है.
Sidhi Political News; मध्य प्रदेश भाजपा का मजबूत गढ़ बन चुका है जिसको भेदना कांग्रेस के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है. जिससे अजय सिंह राहुल को अपने राजनितिक भविष्य चिंता सताने लगी है. कुछ राजनितिक पंडित तो यहां तक कह रहे हैं कि अजय सिंह राहुल भाजपा में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि उन्हें भाजपा की ओर से अस्वासन दिया गया है कि हम आपको सीधी लोकसभा सीट से संसदीय का टिकट देंगे। और इसके पीछे की राजनीति बता रहे हैं कि चुरहट से पूर्व विधायक शरदेंदु तिवारी को विधानसभा का चुनाव लड़ाकर ये भी सीट अपने पाले में शामिल कर लेंगे, इस तरह से दोनों सीटें भाजपा के खाते आ जाएंगी। ऐसी अटकलें पूरे विंध्य में हो रही हैं.
आपको बता दें कि राजेंद्र शुक्ल ने अपने राजनीति की शुरुआती कांग्रेस पार्टी से की थी तब अजय सिंह राहुल ने राजेंद्र शुक्ल को युवा कांग्रेस का प्रदेश कोषाध्यक्ष बनवाया था. बाद में राजेंद्र शुक्ल भाजपा में आ गए इसके बाद उन्होंने राजनीति में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। खैर अजय सिंह राहुल के भाजपा में शामिल होने की अफवाह इससे पहले भी फैल चुकी हैं. ये वो समय था जब अजय सिंह विधानसभा का चुनाव हार गए थे और उनकी पार्टी प्रदेश में सत्ता हथियाने के बावजूद 2020 में सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के कारण सत्ता गवा चुकी थी. अब देखना होगा कि इन अफवाहों में कितनी सत्यता है.