Site icon SHABD SANCHI

AJAY KUMAR BHALLA: सरकार के सबसे भरोसेमंद अधिकारी को मणिपुर की जिम्मेदारी!

मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजय कुमार भल्ला (AJAY KUMAR BHALLA) 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं,,,

NEW DELHI: केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम 5 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए है। पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (AJAY KUMAR BHALLA) को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। आरिफ मोहम्मद खान को केरल से हटाकर बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। जबकि बिहार के राजेंद्र आर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। तो वहीं पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को मिजोरम का नया राज्यपाल बनाया गया है।

सबसे चौंकाने वाली नियुक्ति अजय कुमार भल्ला की

हरिबाबू कंभमपति को मिजोरम से हटाकर उड़ीसा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इस बीच सबसे चौंकाने वाली नियुक्ति अजय कुमार भल्ला की है। वह केंद्र में गृह सचिव रह चुके हैं। मोदी सरकार के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल क्यों नियुक्त किया गया है। इसकी भी जानकारी आपको देते हैं,,,,

गृह सचिव भी रहे हैं AJAY KUMAR BHALLA

मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजय कुमार भल्ला (AJAY KUMAR BHALLA) 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में एमएससी की डिग्री रखने वाले भल्ला ने पंजाब विश्वविद्यालय से सामाजिक विज्ञान में एम.फिल किया। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से एमबीए किया। उनके पिता भी एक सरकारी अधिकारी थे। आपको बता दें कि अजय कुमार भल्ला 23 अगस्त 2019 को रिटायर होने वाले थे। लेकिन मोदी सरकार ने उनका कार्यकाल चार बार बढ़ाया। वह 22 अगस्त 2024 तक इस पद पर रहे। गृह सचिव नियुक्त होने से पहले वह गृह मंत्रालय में ओएसडी के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें- MOHAN BHAGWAT: इन बयानों को लेकर निशाने पर आए RSS प्रमुख!

राज्यों के लिए गाइडलाइन AJAY KUMAR BHALLA ने तय की थी

जब वह गृह सचिव थे तब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था। कोरोना महामारी के दौरान एक नोडल अधिकारी के तौर पर भल्ला ने राज्यों के लिए गाइडलाइन तैयार की थी। एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अजय भल्ला (AJAY KUMAR BHALLA) को पता है कि उनका बॉस उनसे क्या उम्मीद करता है? वे जानते हैं कि अगर सरकार ने कोई फैसला ले लिया है तो उसे हर हाल में करना ही होगा। असम मेघालय कैडर से होने और उत्तर-पूर्व के मामलों पर अच्छी पकड़ होने के कारण मोदी सरकार ने उन्हें अशांत मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया है।

Exit mobile version