Raid 2 Teaser Release Date: अजय देवगन की रेड 2 टीजर रिलीज डेट पता चल गई

Ajay Devgn Raid 2 Release Date: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक बार फिर से इनकम टैक्स अधिकारी के रूप में बॉक्स ऑफिस में छापा मारने के लिए तैयार हैं। फैंस Ajay Devgn की Raid 2 का इंतजार कर रहे हैं. रेड फिल्म का पहला पार्ट 10 नवंबर 2023 के दिन थिटेरस में रिलीज किया गया था. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी जिसमे विलन बने Saurabh Shukla की भी काफी प्रशंसा हुई थी। अब एक बार फिर से अजय देवगन थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. लेकिन फैंस पहले Raid 2 Teaser का इंतजार कर रहे हैं। \

Raid 2 Teaser Release Date

सलमान खान (Salman Khan ) की लेटेस्ट फिल्म सिकंदर (Sikandar) ईद के मौके पर 30 मार्च के दिन रिलीज होने वाली है. खबर है कि सिकंदर के साथ ही अजय देवगन की रेड 2 का टीजर रिलीज होगा। सिकंदर फिल्म के शुरू होने से पहले Raid 2 Teaser अटैच किया जाएगा।

  • Raid 2 Cast: इस फिल्ल्म में Ajay Devgn के अलावा Vaani Kapoor, Ritesh Deshmukh, Saurabh Shukla और Rajat Kapoor हैं.
  • Raid 2 Director: रेड 2 फिल्म के निर्देशक Rajmukar Gupta हैं, राजकुमार गुप्ता ने ही Raid फिल्म का निर्देशन किया था.
  • Raid 2 Production House: T-Series and Panorama Studios. 
  • Raid 2 Budget: इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
  • Raid 2 Teaser Release Date: 30 मार्च
  • Raid 2 Trailer Release Date: N/A

अजय देवगन की रेड 2 कब रिलीज होगी

Ajay Devgn Raid 2 Release Date: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म (Ajay Devgn Upcoming Movie 2025) Raid 2, 1 मई के दिन सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी इंतजार कर रहे हैं. हम आपको Raid 2 Teaser Release होते ही Raid 2 Teaser Review जरूर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *