Site icon SHABD SANCHI

Raid 2 Release Date Announce: अजय देवगन ने अनाउंस की रेड 2 की रिलीज डेट

Ajay Devgn Announce Raid 2 Release Date: साल 2018 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई एक फिल्म को दर्शकों का अटूट प्यार मिला था, वह कोई और फिल्म नहीं, बल्कि अजय देवगन की रेड थी। रेड मूवी ने इतनी शानदार कमाई की थी कि मेकर्स ने रेड के दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया था। वहीं अब रेड 2 मूवी की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है, अजय देवगन ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रेड 2 की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।

अजय देवगन की रेड 2 की रिलीज डेट कन्फर्म

रेड 2 अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, अब तक ये फिल्म थिएटरों में रिलीज हो गई होती, दरअसल इसकी रिलीज डेट पहले इसी साल नवंबर की अनाउंस की गई थी, लेकिन फिल्म के कुछ पेडिंग काम की वजह रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी। अब मंगलवार को अजय देवगन ने रेड 2 की नई रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

बाजीराव सिंघम ने अपने इंस्टा हैंडल पर रेड 2 का पोस्टर शेयर किया, साथ ही बताया कि अमय पटनाकर अब 1 मई को मिशन पर लौटेंगे। अजय देवगन के इस पोस्ट से कन्फर्म है कि रेड 2 अगले साल 1 मई को थिएटरों में दस्तक देगी। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रेड 2 में वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, इस फिल्म के निर्देशन का कार्यभार राज कुमार गुप्ता ने संभाला है, जबकि भूषण कुमार और कुमार मंगत पाठक अपने प्रोडक्शन हाउस तले फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें है। अगले साल 1 मई को एक बार फिर अमय पटनाकर से मिलने के लिए दर्शक तैयार हो जाएं।

Exit mobile version