Site icon SHABD SANCHI

जया बच्चन के अरमानों पर ऐश्वर्या ने फेरा पानी!

Entertainment

Entertainment News: बॉलीवुड के सबसे मशहूर परिवारों में से एक, बच्चन परिवार पिछले कुछ दिनों काफ़ी ज़्यादा सुर्खियों में रहा है,अब इस कड़ी में एक और घटना जुड़ गई, जब ऐश्वर्या ने कुछ ऐसा किया कि सबकी बोलती बंद हो गई। मालूम हो कि 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन का जन्मदिन था और उस पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने जो किया उससे उनके विरोधियों न खलबली मच गई!

Entertainment News

ऐश्वर्या का तगड़ा जवाब!

इस 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन पूरे 49 साल के हो गए, और अभिषेक के जन्मदिन के मौके पर हर कोई यही सोच रहा था कि इस बार ऐश्वर्या अभिषेक से दूरी बनाकर रखेंगी। जया बच्चन ने भी इस बार अभिषेक के जन्मदिन पर कोई ग्रैंड पार्टी नहीं रखी थी। लेकिन ऐश्वर्या ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए अभिषेक को खुल्लम खुल्ला विश कर दिया। जी हां उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्यूट सा पोस्ट डालकर सबको सोचने अचंभे में डाल दिया।

सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या ने अभिषेक के बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें नन्हे अभिषेक एक छोटी सी कार पर बैठे हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा – “आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, खुशहाली, अच्छी सेहत, प्यार और रोशनी के साथ भगवान का आशीर्वाद।” ऐश्वर्या का ये पोस्ट करना था कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बवाल मच गया।

जया बच्चन हुईं नाराज?

अब सोचिए, जया बच्चन ने क्या सोचा होगा? वह तो अपने लाडले बेटे के जन्मदिन पर एक ग्रैंड सेलिब्रेशन चाहती थीं, जिसमें पूरा परिवार एक साथ आए और सब पुरानी यादों को ताजा करें। लेकिन अभिषेक ऐश्वर्या के मनमुटाव के चलते उन्हें पार्टी रद करनी पड़ी और अब ऐश्वर्या ने ही सबको झटका दे दिया! न पार्टी में कोई जोर-शोर, न कोई खास जश्न, सिर्फ एक सिंपल सा इंस्टाग्राम पोस्ट! करके सबके मुंह पर ताले लगा दिए।

फैंस के बीच बढ़े गॉसिप

इस पोस्ट के आते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई! कुछ लोगों ने ऐश्वर्या के इस अंदाज की तारीफ की, लेकिन कुछ ने मात्र एक दिखावा कहा। लेकिन ऐश्वर्या के फैंस ने मोर्चा लेते हुए ऐश्वर्या द्वारा घरेलू कलह होने के बावजूद अपने संबंध को ऊपर रखने के लिए जमकर तारीफ की।

आखिर क्यों नहीं थम रही ऐश्वर्या जया की जंग

मालूम हो कि मीडिया में अक्सर ही ऐश्वर्या और जया के बीच तनाव की खबरें आती रहती थीं ।पिछले साल अंबानी वेडिंग में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब ऐश्वर्या अलग गाड़ी में आईं और पूरे फंक्शन में अमिताभ, जया और श्वेता बच्चन से दूरी बनाए रखी। तभी से ये अटकलें तेज़ हो गईं थीं कि अभिषेक ऐश्वर्या अलग होने जा रहे हैं

अब आगे क्या?

बात चाहे जो भी हो, लेकिन एक बात तो तय है कि अभिषेक ऐश्वर्या ने इस पूरे मामले को जितनी संजीदगी से लिया है वो काबिले तारीफ़ है और ये बात साफ़ समझ आती है कि दोनों तरफ़ से सुलह की कोशिशें जारी हैं और शायद फैंस को जल्द ही दोनों एक साथ दिख सकते हैं।

Exit mobile version