Aishwarya Rai’s Look in Cannes: कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया भर के सितारों डिजाइनर और फैशन प्रेमियों के लिए एक भव्य मंच बनकर उभरता है। वर्ष 2025 में भी कान्स में कई कलाकारों ने अपनी अद्भुत छाप छोड़ी। परंतु एक कलाकार ऐसी थी जिन्होंने न केवल ग्लैमर को प्रस्तुत किया बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिकता की गूंज भी दूर-दूर तक पहुंचाई और वह थी ऐश्वर्या राय बच्चन।

ऐश्वर्या ने दिखाया कान्स में अपना जलवा(cannes film festival me aishwarya rai ka look)
जी हां, कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय हर बार एक नई कहानी गढ़ती हैं। इस वर्ष का कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय का पहला लुक कुछ इसी को प्रदर्शित कर रहा था। ऐश्वर्या राय ने कान्स फ़िल्म फेस्टिवल के अपने पहले लुक में मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन की गई सफेद बनारसी साड़ी पहनी। इस दौरान उन्होंने अपने मांग में सिंदूर और पारंपरिक आभूषणों (aishwarya sindoor look) के साथ श्रृंगार किया। ऐश्वर्या राय का यह लुक लोगों को कई प्रकार के सवाल पूछने पर मजबूर कर रहा था। हालांकि कुछ लोगों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर से भी जोड़ा।
ऐश्वर्या राय के दूसरे दिन का लुक भी काफी विशेष रहा। इस दौरान उन्होंने गौरव गुप्ता द्वारा डिजायन किया गया काले रंग का गाउन पहना जिस पर उन्होंने एक केप लिया था। यह केप कोई साधारण केप नहीं था बल्कि इस पर भागवत गीता का श्लोक लिखा हुआ था ‘कर्म करो फल की इच्छा मत करो’। यह लुक न केवल फैशन की दृष्टि से अद्भुत था बल्कि इस लुक में भी भारतीय आध्यात्मिकता और भारतीय दर्शन की झलक दिखाई दे रही थी।
ऐश्वर्या के इस लुक पर लोगो ने दी अपनी प्रतिक्रिया(netizen reaction on aishwarya’s look)
बता दे कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन के दोनों लुक्स पर नेटीजंस और सोशल मीडिया की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। सिंदूर वाले लुक पर लोगों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के साथ जोड़ा तो कुछ लोगों ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबर का खंडन बताया। कुछ लोगों ने इसे भारतीय आध्यात्मिकता के साथ जोड़ा। वहीं दूसरे दिन के लुक में ऐश्वर्या राय बच्चन के केप लुक(aishwarya cape look) की काफी तारीफ़ हुई। वहीं कुछ लोगों ने ऐश्वर्या राय बच्चन के इस केप का मजाक उड़ाया।
कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन के इन दोनों लुक्स को लेकर मिला-जुला रिएक्शन देखने के लिए मिला। कुछ लोग ऐश्वर्या राय को अब रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ ऐश्वर्या राय की तुलना रेखा से कर रहे हैं। हालांकि यह तो तय है कि ऐश्वर्या राय आज भी फैशन इंडस्ट्री की वैश्विक ब्रांड एंबेसडर है ऐसे में ऐश्वर्या जो भी करती है वह अपने आप ट्रेंड बन जाता है।