Cannes 2025 के रेडकार्पेट में सिंदूर लगा देसी लुक में उतरी ऐश्वर्या राय, लोगों को याद आया ऑपरेशन सिंदूर

Aishwarya Rai Bachchan at Cannes 2025: ऐश्वर्या राय बच्चन की फैन फॉलोविंग पूरी दुनिया भर में है। इस समय चल रहे फ्रांस में चल रहे Cannes 2025 की धूम चल रही है, जहाँ पिछले दिनों कई बॉलीवुड स्टार्स रेड कार्पेट में उतरे थे और वहाँ शामिल हुए थे।

ऐश्वर्या राय भी हर साल इस समारोह में भाग लेती हैं। इस साल भी लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 21 मई बुधवार को वह Cannes 2025 के रेडकार्पेट में उतरीं और अपने देसी लुक से सबको प्रभावित किया। इस दौरान उनके द्वारा लगाए गए सिंदूर को देखकर यूजर्स को ऑपरेशन सिंदूर की याद आ गई।

ऐश्वर्या राय का लुक

ऐश्वर्या राय ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया आईवरी रंग की हाथ से बुनी हुई, बारीक कार्य की बनारसी साड़ी पाहणी थी। इसके साथ ही उन्होंने हाथ से तैयार किया गया टिश्यू का दुपट्टा ले रखा था। जबकि गले में उन्होंने 500 कैरेट से ज्यादा का माणिक्य और हीरे का बना हुआ नेकलेस पहन रखा था। जो उनके लुक को रॉयल बना रहा था। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उनके द्वारा लगाए सिंदूर से जो भारतीय संस्कृति में सुहाग चिन्ह का प्रतीक होता है।

ऐश्वर्या के सिंदूर को देखकर लोगों को याद आया ऑपरेशन सिंदूर

कान्स फिल्म समारोह 2025 में ऐश्वर्या राय फिर से उतरीं और अपने लुक के वजह से चर्चाओं में आ गईं। लेकिन इस बार उनके ड्रेस से ज्यादा ध्यान खींचा उनके मांग में भरे गए सिंदूर ने, जिसे देखकर नेटिजंस को ऑपरेशन सिंदूर की याद आ गई। इस बार के कान्स के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने एकदम देसी लुक अपनाया था।

अभिषेक बच्चन के संग रिश्ते का प्रतीक भी हो सकता है सिंदूर

ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा मांग में भारतीय परंपरा अनुसार लगाया गया सिंदूर, अभिषेक बच्चन के साथ उनके खुशहाल रिश्ते का प्रतीक भी हो सकता है। क्योंकि पिछले ही दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक और अलगाव की खबरें खूब ज्यादा वायरल थीं। दावा तो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के अलग रहने और उनकी नई गर्लफ्रेंड को लेकर भी था। तब ऐश्वर्या और अभिषेक ने इन खबरों का कभी खंडन नहीं किया। लेकिन ऐश्वर्या का सिंदूर अभिषेक बच्चन के साथ उनके खुशहाल रिश्ते पर मुहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *