Aishwarya Rai Bachchan Court Case: अभिषेक और ऐश्वर्या द्वारा उठाए गए मामले में हाई कोर्ट का बड़ा आदेश

Aishwarya Rai Bachchan Court Case

Aishwarya Rai Bachchan Court Case: बॉलीवुड की चर्चित और सबसे सम्मानित जोड़ी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में अदालत का दरवाजा खटखटाया। यह मामला किसी फिल्मी विवाद या निजी कलह से जुड़ा नहीं था बल्कि यह मामला सबसे अलग था। जी हां, यह मामला था पर्सनालिटी राइट का। अर्थात किसी व्यक्ति की पहचान, नाम और छवि का गलत इस्तेमाल करना। जी हां, डिजिटल युग में जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है वही अब यह पर्सनालिटी राइट के दुरुपयोग का खतरा बन गया है।

Aishwarya Rai Bachchan Court Case
Aishwarya Rai Bachchan Court Case

ऐश्वर्या राय के नाम तस्वीरों और वीडियो का हो रहा गलत इस्तेमाल

इसी मुद्दे को उठाते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने इस याचिका में बताया था कि विभिन्न वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बिना ऐश्वर्या राय की अनुमति के उनका नाम ,तस्वीर और वीडियो इस्तेमाल कर रहे हैं। कई जगहों पर तो उनकी तस्वीर को एडिट कर दिया गया है और अनुचित तरीके से भी दिखाया जा रहा है जिससे लोगों को गलत संदेश मिल रहा है। अभिषेक बच्चन ने भी इसी प्रकार के मामले पर सुनवाई की गुहार लगाई जहां उनके नाम, हस्ताक्षर, फोटो और आवाज़ का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था।

और पढ़ें: 2025 की सबसे बड़ी लव स्टोरी सैयारा का नेटफ्लिक्स प्रीमियर

इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम, तस्वीर, वीडियो का गलत इस्तेमाल करने वाली वेबसाइट ई-कॉमर्स पोर्टल और मंत्रालयों को आदेश दिए हैं कि ऐसी सभी अनाधिकृत कंटेंट जल्द से जल्द हटाये जाए। बता दें यह मामला केवल ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन तक सीमित नहीं है फिल्म इंडस्ट्री की हर सेलिब्रिटी इस प्रकार के घटनाओं से परेशान है और ऐश्वर्या राय तथा अभिषेक बच्चन ने यह कदम उठाकर एक नई मिसाल कायम की है क्योंकि बदलते डिजिटल दौर में पर्सनालिटी राइट्स अब सुरक्षा का एवं हिस्सा बनते जा रहे हैं।

क्या है यह पर्सनालिटी राइट का मामला?

पर्सनालिटी राइट से मतलब है व्यक्ति की पहचान जैसे कि उसका नाम, तस्वीर, आवाज, हस्ताक्षर या कोई भी ऐसी विशेषता जो उसे अलग पहचान देती है। इस पर्सनालिटी राइट से यह सारी विशेषताएं उसे व्यक्ति के पास ही सुरक्षित रहती है। यदि इनमे से किसी भी खासियत का व्यवसायिक या सार्वजनिक रूप से उपयोग बिना उस व्यक्ति की अनुमति के किया जाता है तो यह सीमा का उल्लंघन माना जाता है। हम सब ने देखा होगा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डीपफेक टेक्नोलॉजी की वजह से आजकल सही और गलत में फर्क करना संभव नहीं हो पा रहा है ऐसे में कई सिलेब्रिटीज इस पर्सनालिटी राइट थेफ़्ट से गुजर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *