Airtel IPTV Services | अब इंटरनेट के साथ एंटरटेनमेंट FREE, Airtel ने 200 शहरों में लांच की IPTV सर्विस, फटाफट से जानें

Airtel IPTV Services Price In India, Benefits In Hindi

Airtel IPTV Services Price In India, Benefits In Hindi, Airtel IPTV Kya Hai | भारती एयरटेल ने बुधवार को भारत में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविज़न सर्विसेज (IPTV) लॉन्च कर दी है।

अब इसके जरिये एयरटेल अपने कस्टमर्स को ऑप्शनल प्लान्स के साथ 29 ओटीटी स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे कि अमेज़न प्राइम वीडियो, ऐप्पल टीवी+, नेटफ्लिक्स, ज़ी5 और कई शानदार स्ट्रीमिंग ऐप्स की सुविधा देने जा रहा है।

आइये जानते हैं Airtel IPTV Services से जुडी महत्वपूर्ण बातें:

सबसे शानदार बात यह है की एयरटेल की इस नई इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविज़न सर्विस (Internet Protocol Television Services) में 600 लोकप्रिय टेलीविजन चैनलों के साथ-साथ वाई-फाई सेवाएं भी शामिल हैं।

Airtel IPTV Services Price In India, Benefits In Hindi

अगर प्लान और प्राइसिंग की बात करें तो Airtel IPTV Services की शुरुआत ₹699 से शुरू होती है। इस प्लान में 350 TV channels, 26 Streaming Apps और 40 Mbps Wi-Fi कनेक्शन दिया जायेगा।

इस के बाद आता है ₹899 वाला प्लान, जो इसी तरह की बेनिफिट्स प्रदान करता है। इसमें फर्क बस इंटरनेट स्पीड का है, ₹899 वाले प्लान मे 100 Mbps स्पीड मिलती है।

यह भी पढ़ें: 7300mAh की दमदार Battery, 50MP का धांसू Camera वाले iQOO Z10 5G के बारे में जाने सब कुछ

अगर किसी कस्टमर को इससे भी ज्यादा इंटरनेट स्पीक चाहिए तो वह ₹1,099 वाले प्लान को ले सकता है। इसमें 200 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है।

इसके बाद आते हैं ₹1599 और ₹3000 इनमे 29 स्टीमिंग एप्प्स, 350 TV channels मिलते हैं। 1599 वाले प्लान में 300 Mbps तो वहीं ₹3000 प्लान में 1 Gbps इंटरनेट स्पीड मिलती है।

दिल्ली, राजस्थान, असम और पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर लगभग 200 शहरो में एयरटेल ने आईपीटीवी सेवाएं लॉन्च कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *