Aircraft carrying mortal remains of 45 Indians arrives in Kochi: कुवैत के मंगाफ में 12 जून बुधवार को लगी भीषण आग में मरने वाले 45 भारतीयों के शव को लेकर भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट भारत पहुंच गया है। यह स्पेशल एयरक्राफ्ट केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि मरने वालों में सबसे ज्यादा 23 लोग केरल के हैं। इसके बाद एयरक्राफ्ट दिल्ली में लैंड होगा। हादसे में जान गंवाने वाले अन्य 22 लोगों में तमिलनाडु के 7, आंध्र प्रदेश-उत्तर प्रदेश के 3-3 और बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 1-1 लोग हैं। एक मृतक किस राज्य का है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत गए हुए थे। वे कुवैत के पांच अस्पतालों में गए, जहां घायल भारतीयों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। कीर्तिवर्धन सिंह आज उसी एयरक्राफ्ट से वापस लौटे हैं, जिनसे शवों को लाया गया है।
बतादें कि कुवैत के मंगाफ शहर की एक बिल्डिंग में 12 जून को भीषण आग लग गई थी, इस हादसे में 49 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें से 48 शवों की पहचान DNA टेस्ट के जरिए की गई, जिसमें 45 भारतीय निकले, जबकि 3 फिलिपींस के हैं।
इसे भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में डीआईजी की फर्जी आईडी बनाकर महिला को फंसाया, झांसे में लेकर किया रेप
केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George ) ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने उन्हें कुवैत जाने की मंजूरी नहीं दी। जबकि मरने वालों और घायलों में सबसे ज्यादा लोग केरल के थे। इसके बावजूद उन्हें कुवैत जाने से रोकाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। केरल के मंत्री के राजन ने भी केंद्र सरकार के इस कदम की आलोचना की। उन्होंने कहा- हम हादसे के बाद अपनों लोगों की मदद करना चाहते थे, लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देकर केंद्र सरकार ने कुवैत जाने से रोका।
एंबुलेंस से शवों को उनके परिवारों के पास भेजा जाएगा
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George ) ने बताया कि शवों को एंबुलेंस के जरिये उनके परिवार के पास भेजा जाएगा। हर शव पर एक नंबर लिखा गया है और इसी तरह एंबुलेंसों की भी नंबरिंग की गई है। प्रत्येक एंबुलेंस में पुलिस टीम भी मौजूद रहेगी। वीना जॉर्ज ने कहा कि यह घटना बेहद दुःखद है। हादसे में मरने वालों में आधे से ज्यादा केरल से हैं और जिन घायलों का इलाज चल रहा है, उनमें भी अधिकतर केरल के हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, कुवैत में केरल के लगभग 30 लोग उपचार के लिए भर्ती हैं। जिसमें से 7 आईसीयू में हैं।
Visit our youtube channel: shabd sanchi