रीवा में शुरू हुई हवाई सेवा: बोर्डिंग पास वितरित कर उपमुख्यमंत्री ने एयर टैक्सी को दिखाई हरी झंडी

Air taxi launched in Rewa

Air taxi launched in Rewa: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ गुरुवार को भोपाल से किया गया। भोपाल से रीवा पहली एयर टैक्सी के माध्यम से पहुंचने वाले यात्रियों का विमान तल पर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् रीवा से सिंगरौली के लिए शुरू हुई विमान सेवा के अंतर्गत यात्रियों को बोर्डिंग पास वितरित कर एयर टैक्सी को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस ऐतिहासिक अवसर पर बधाई दी एवं भविष्य में इससे होने वाले क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलावों से अवगत कराया। इस अवसर पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, रीवा नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय, पूर्व महापौर राजेश ताम्रकार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एयर टैक्सी की टाइमिंग

एयर टैक्सी सुबह 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे जबलपुर के डुमना पहुंचेगी। जबलपुर से सुबह 11 बजे प्रस्थान करके दोपहर 12.30 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगी। रीवा से दोपहर 12.45 पर प्रस्थान कर दोपहर 1.15 पर सिंगरौली हवाई पट्टी पहुंचेगी। वापसी में एयर टैक्सी दोपहर 1.30 बजे सिंगरौली से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रीवा पहुंचेगी। दोपहर 2.30 बजे रीवा से प्रस्थान करके शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी। शाम 4.10 पर जबलपुर से प्रस्थान कर शाम 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगी। एयर टैक्सी पर सफर करने के लिए टिकट भोपाल, इंदौर तथा जबलपुर एयरपोर्ट पर मिलेंगे। इसके लिए ऑनलाइन टिकट wwwflyola.in से प्राप्त किए जा सकते हैं। किराया की बात करें तो रीवा से सिंगरौली 1100 रुपए जबकि भोपाल से रीवा के लिए 3500 रुपए में आ रहे हैं। अभी हफ्ते में एक दिन गुरुवार को वायुसेवा रहेगी। हालांकि आनेवाले समय में इसे हफ्ते में दो से तीन दिन या प्रतिदिन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: शहीद कबीर दास का छिंदवाड़ा में हुआ अंतिम संस्कार, आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में गोली मारी थी

8 शहरों में मिलेंगे 2, 6 सीटर विमान

बता दें कि मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने PPP मॉडल के तहत निजी कंपनी जेट सर्व एविएशन के साथ पार्टनरशिप की है. इसके लिए प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो को 6 सीटर वाले दो एयर क्राफ्ट्स उपलब्ध कराए हैं. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव 13 जून को भोपाल एयरपोर्ट से पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा के लिए उड़ान भरने वाले विमान को फ्लैग ऑफ़ कर रवाना करेंगे। पहली फ्लाइट भोपाल टू जबलपुर और रीवा टू सिंगरौली के लिए शुरू होगी।

ऐसे बुक करें टिकट

फ्लाइट्स की बुकिंग के लिए फ़िलहाल इंदौर, भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट में काउंटर बनाए गए हैं. हालांकि आप WWW. FLYOLA. IN पर जाकर ऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकते हैं. आगे जाकर मध्य प्रदेश के जिन शहरों में एयरपोर्ट हैं उन्हें इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा। 15 जून को ग्वालियर और 16 जून को उज्जैन में भी इस योजना के तहत हवाई यात्रा की शुरुआत होगी। जाहिर है यह पहल पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए भी लाभदायक साबित होगी।

कितना किराया लगेगा?

अब बात करें इस विमान सेवा के किराए कि तो ऐसा कहा जा रहा है कि इन 6 सीटर हवाई जहाज में सफर करने का किराया लगभग वंदे भारत ट्रेन जितना ही होगा क्योंकी शुरुआती तीस दिनों तक टिकट खरीदने पर 50 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है. ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *