Site icon SHABD SANCHI

एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह बने नए वायुसेना प्रमुख, वीआर चौधरी की लेंगे जगह

News on new Air Marshal : एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह को वायु सेना का चीफ नियुक्त किया गया है. अमरप्रीत सिंह 30 सितंबर को वायु सेना के प्रमुख की कमान संभालेंगे. वर्तमान में वो वायु सेना के उप प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं. वो वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी की जगह लेंगे.

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/ind-vs-ban-test-rishabh-pant-broke-ms-dhonis-record-in-his-comeback-test-match/

भारतीय वायुसेना की कमान अब एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह संभालेंगे. सरकार ने अमरप्रीत सिंह को वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया है, वो वीआर चौधरी की जगह लेंगे. वर्तमान में अमरप्रीत सिंह वायु सेना के उप प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

अमरप्रीत सिंह 30 सितंबर को एयर चीफ मार्शल का पद ग्रहण करेंगे. वह एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी की जगह लेंगे जो उसी दिन अपना कार्यकाल पूरा करके रिटायर होंगे.

जाने कौन है अमरप्रीत सिंह?

एयर मार्शल Amarpreet Singh का जन्म 27 अक्टूबर को साल 1964 में हुआ था. उन्हें 1 फरवरी साल 2023 में वायु सेना के 47 वें उप प्रमुख नियुक्त किए गए थे. एयर मार्शल ने वायु सेना में अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में की थी, जिसके बाद वो एक के बाद एक कामयाबी हासिल करते रहे. अमरप्रीत सिंह को वायु सेना की लड़ाकू शाखा में 21 दिसंबर साल 1984 में शामिल किया गया था. उन्होंने पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में काम किया, जिसके बाद उन्होंने सेंट्रल एयर कमांड की भी कमान संभाली.

किन पदक से किया गया सम्मानित

एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह को उनके करियर के दौरान कई पदक से सम्मानित किया गया. उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल से साल 2019 में सम्मानित किया गया, जिसके बाद उन्हें साल 2023 में परम विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया.

कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली

आपको बता दे कि एयर मार्शल ने अपने करियर में कई अहम जिम्मेदारियां बखूबी निभाई वो फ्लाइट कमांडर, मिग-27 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर साथ ही एक एयर बेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग भी रहे हैं. वह राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र में परोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्ट) भी थे और उन्हें हल्के लड़ाकू विमान, तेजस के फ्लाइट टेस्ट का काम सौंपा गया था. एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह ने नेशनल डिफेंस अकेडमी, वेलिंगटन में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज से पढ़ाई की.

यह भी देखें : https://youtu.be/BGpS3Rh6_Qo?si=i4AP7mdKg343Vy5o

Exit mobile version