Air India flight catches fire in hindi: घटना के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक की गई जांच के अनुसार, आग फ्लाइट के दाएं साइड इंजन में लगी थी। लैंडिंग के समय ग्राउंड सर्विस ने भी लपटें देखीं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है एयरलाइंस ने कहा कि इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
Air India Flight Fire News In Hindi: एअर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से कोच्चि जा रही फ्लाइट (IX 1132) के इंजन में शनिवार 18 मई की देर रात अचानक आग लग गई। इसके बाद विमान की बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सभी 179 पैसेंजर्स और 6 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि टेक ऑफ के तुरंत बाद ही आग लग गई थी। रात 11 बजकर 12 मिनट पर लैंडिंग के बाद पैसेंजर्स को बाहर निकालने और दूसरी तरफ से आग बुझाने का काम एक ही साथ शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें-जूता व्यापारी के घर मिले 60 करोड़ रूपए, नोट गिनने में लगीं 10 मशीने
घटना के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक की गई जांच के अनुसार, आग फ्लाइट के दाएं साइड इंजन में लगी थी। लैंडिंग के समय ग्राउंड सर्विस ने भी लपटें देखीं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है एयरलाइंस ने कहा कि इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जांच के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी। घटना को लेकर यात्रियों को हुई परेशानियों को लेकर हमें दुख है। हम उनको कोच्चि रवाना करने के लिए दूसरे इंतजाम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- iPhone खरीदने से पहले जान लें ये 10 ज़बरदस्त फायदे!
गुरुवार 16 मई को में ऐसी ही घटना दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-807 के साथ भी हुई थी. जिसके बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट शाम 6 बजकर 38 मिनट पर सुरक्षित उतर गई। फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे। बताया गया कि एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लगने की आशंका के चलते प्लेन को वापस लाया गया।