Site icon SHABD SANCHI

रीवा से बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी, डिप्टी सीएम ने की चर्चा

Air connectivity will increase from Rewa

Air connectivity will increase from Rewa

Air connectivity will increase from Rewa: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात कर विंध्य क्षेत्र में वायुमार्ग की सुविधा को सुलभ बनाने पर चर्चा की. इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने रीवा से इंदौर-हैदराबाद एवं दिल्ली और प्रयागराज-रीवा के बीच ATR 72 विमानों के संचालन को लेकट सार्थक चर्चा हुई। उड्डयन मंत्री ने इस संदर्भ को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु आश्वासन दिया है।

Exit mobile version