MP में 108 की तर्ज पर अब Air Ambulance की सुविधा

AIR AMBULANCE

विमानन विभाग के सचिव चंद्रमौलि शुक्ला ने बताया कि 108 सेवा की तरह एयर एंबुलेंस शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जल्द ही टेंडर बुलाए जाएंगे। नियम और शर्तों को शासन की मंजूरी मिलते ही सेवा शुरू की जाएगी।

Air ambulance will be available in MP: मध्यप्रदेश में गंभीर मरीजों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस की तर्ज पर एयर एंबुलेंस मुहैया कराई जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने विमानन विभाग को संबंधित प्रस्ताव तैयार करने और टेंडर बुलाने के निर्देश दिए हैं. इसके मद्देनजर जिलों में हवाई पट्टियों को दुरुस्त करने का काम भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विमानन विभाग की मुलाकात

Air ambulance will be available in MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने 5 फरवरी को विमानन विभाग (Aviation Department) के अफसरों से कहा कि ‘प्रदेश में एक एयर एंबुलेंस हर समय तैयार रहे. यह गंभीर मरीजों को एक जिले से दूसरे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ पहुंचाने का काम करेंगी इससे उन लोगों को भी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा, जो इनसे वंचित रह जाते हैं.

विमानन विभाग के सचिव चंद्रमौलि शुक्ला ने बताया कि 108 सेवा की तरह एयर एंबुलेंस शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जल्द ही टेंडर बुलाए जाएंगे। नियम और शर्तों को शासन की मंजूरी मिलते ही सेवा शुरू की जाएगी।

डेढ़ से ढाई लाख का खर्च

एयर एंबुलेंस का खर्च विमान, तय दूरी, मरीज की चिकित्सा स्थिति और अन्य आधार पर अलग-अलग होता है. आम तौर पर इस सेवा की लागत डेढ़ से ढाई लाख रुपए तक होती है. इसके किराए में उड़ान की लागत, चिकित्सा कर्मचारी, उपकरण और अन्य संबंधित खर्च शामिल हो सकते हैं. पायलट और विमान संचालन की लागत भी इसके अंदर लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *