Site icon SHABD SANCHI

Rahul Gandhi की Puppy का नाम सुन AIMIM भड़क गई! कहा- ये मुस्लिम समाज की बेटियों का अपमान

Rahul Gandhi AIMIM Puppy Name Noori

Rahul Gandhi AIMIM Puppy Name Noori

राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया को एक Puppy गिफ्ट में दिया है. उसे वे गोवा से लेकर आए थे. 4 अक्टूबर को उन्होंने अपनी पपी का एक वीडियो शेयर किया जिसे देख ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) के लोग भयंकर नाराज हो गए.

Rahul Gandhi Vs AIMIM Controversy: असदुद्दीन ओवैसी की राजनितिक पार्टी ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ख़ासा नाराज हो गई है. AIMIM का आरोप है कि राहुल गांधी ने मुस्लिम समाज की बेटियों का अपमान किया है. उन्होंने जानबूझकर ऐसा वीडियो इंटरनेट में डाला है ताकि उसे देख हमारे समाज को अपमानित महसूस हो. दरअसल इस पूरे फसाद की वजह एक प्यारी की पपी (Puppy) है. जिसकी कोई गलती नहीं है मगर मैटर उसी के कारण शुरू हुआ है.

राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया को गिफ्ट में एक Puppy गिफ्ट किया है, जिसे वे गोवा से लेकर आए थे. राहुल गांधी ने अपनी पपी का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया और कैप्शन में लिखा-

”मिलिए नूरी से- हमारे परिवार की सबसे नई सदस्य”

इस वीडियो को देखने के बाद AIMIM के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान भड़क गए और राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की डिमांड कर दी. Mohammad Farhan का आरोप है कि Rahul Gandhi ने मुस्लिम समाज की बेटियों का अपमान किया है.

राहुल गांधी के पिल्ले से क्यों भड़की AIMIM

राहुल गांधी और उनके परिवार की नई मेंबर ‘नूरी’ के वीडियो को देखने के बाद AIMIM के प्रवक्ता ने कहा-

‘राहुल गांधी का ये काम काफी निंदनीय और शर्मनाक है. उन्होंने अपने कुत्ते का नाम नूरी रखा है. ये मुस्लिम समाज की उन बेटियों का अपमान है जिनका नाम नूरी है. इससे यह प्रतीत होता है कि गांधी परिवार मुस्लिम समाज और मुस्लिम बेटियों का कितना सम्मान करता है. साथ ही इससे यह प्रतीत होता है कि गांधी परिवार में मुस्लिम समाज को किस तरह से देखा जाता है.

AIMIM प्रवक्ता का कहना है कि उस पिल्ले का नाम तो कुछ भी रखा जा सकता था! फिर यही नाम क्यों रखा? राहुल गांधी मुस्लिम समाज की बेटियों से माफ़ी मांगे और अपने डॉगी का नाम तुरंत बदल दें.

सोनिया को गिफ्ट में दिया पपी

4 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमल डे था. राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल में ‘नूरी’ का वीडियो शेयर किया था. राहुल गांधी इस पपी को अपनी मां को गिफ्ट में देने के लिए गोवा से लेकर आए हैं. वीडियो में सोनिया गांधी भी पपी के साथ खेलती नज़र आ रही हैं.

राहुल गांधी के डॉग की ब्रीड क्या है?

Rahul Gandhi’s Dog Breed: राहुल गांधी की पपी ‘टेरियर्स डॉग्स’ की एक खास नस्ल है. इस ब्रीड का नाम जैक रसेल टेरियर है. यह बहुत वफादार और निडर होते हैं. इन्हे अपने मालिक की दिनभर अटेंशन चाहिए होती है क्योंकि ये पूरे समय सिर्फ खेलना-कूदना चाहते हैं.

Exit mobile version