Site iconSite icon SHABD SANCHI

AIMIM चीफ ओवैसी ने इजराइली PM नेतन्याहु को शैतान कहा

Israel Pilistian warIsrael Pilistian war

Israel Pilistian war

ओवैसी बोले- PM मोदी को फिलिस्तीनीओं का साथ देना चाहिए

International News: AIMIM के प्रमुख असुबुद्दीन ओवैसी ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को शैतान कहा है. उन्होंने PM मोदी से फिलितिनियों का साथ देने की अपील भी की है. ये बात शनिवार (14 अक्टूबर) को एक सभा को सम्बोधित करने के दौरान कही.

ओवैसी ने कहा- मै प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हु कि फिलिस्तीनियों का साथ दे उनके ऊपर जुल्म हो रहा है. ये मुद्दा सिर्फ मुश्लिमों से नहीं जोड़ना चाहिए, बल्कि ये मानवता से जुड़ा मुद्दा है. नेतन्याहू शैतान हैं. क्रूर शासक हैं. और अपराधी हैं.

पूरी दुनिया गाजा पर जुल्म देखकर भी खामोश है- ओवैसी

ओवैसी ने कहा- गाजा के 10 लाख लोगो बेघर हैं ये दुनिया नहीं देख रही है. जिन्होंने इजराइल पर हमला किया उन्हें देखिये, ये मासूम लोगों ने आपका क्या बिगाड़ा है? पिछले 70 साल से इजराइल गाजा पर कज्बा किया है. ये कब्ज़ा किसी को दिखाई नहीं देता, इजराइल का अत्याचार किसी को दिखाई नहीं देता है. मीडिया एक तरफ़ा रिपोर्ट दिखा रही है.

UP के मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना उन पर टिप्पणी की

ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा- देश में एक बाबा मुख्यमंत्री है, जो फिलिस्तीन का सपोर्ट करने वाले के खिलाफ केश दर्ज करने की बात कह रहे हैं। तो सुन लीजिये मैंने खुल के फिलिस्तीन और भारत का झंडा पहना है. मै फिलिस्तीन के साथ खड़ा हु.

गाजा पर कज्बा बड़ी गलती- बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जो अब तक इजराइल- हमास के बीच चल रही जंग में इजराइल का साथ दे रहे थे. अब उनके तेवर भी बदल गए हैं. जो बाइडेन ने कहा है कि इज़राइली सेना ने कब्ज़ा करके बहुत बड़ी गलती कर दी है

बाइडेन ने कहा- हमास ने बर्बरता की है इसका ख़ात्मा जरुरी है, लेकिन फिलिस्तीनी लोगों के लिए भी तो देश होना चाहिए, उनकी सरकार होनी चाहिए। इजराइल गाजा पर कब्ज़ा कर लेता है तो यह उसकी बड़ी गलती होगी।

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच क्यों है विवाद
मिडिल ईस्ट के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है।

गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में है। यहां फिलहाल हमास का कब्जा है। ये इजराइल विरोधी समूह है। सितंबर 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी। 2007 में इजराइल ने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए। फिलिस्तीन का कहना है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो।

Exit mobile version