Site icon SHABD SANCHI

AIIMS Recruitment 2023: एम्स बिलासपुर में फैकल्टी पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे होगा चयन

AIIMS Bilaspur

AIIMS Bilaspur

AIIMS Recruitment 2023: एम्स बिलासपुर में फैकल्टी पदों पर भर्ती निकली है. इक्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, बिलासपुर ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर अप्लाई करे सकते हैं. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी।

AIIMS Bilaspur Faculty Recruitment 2023: एम्स बिलासपुर में निकली भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर रात 10 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 06 दिसंबर या उससे पहले जमा करनी होगी।

एम्स बिलासपुर में भर्ती

एम्स बिलासपुर में प्रोफेसर के अलग-अलग 81 पदों पर रिक्तियां भरी जानी है। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

उमीदवार पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, एमडी/ एमएस/ डीएम/ एमसीएच के पास होना चाहिए।

ऐज लिमिट:

मैक्सिमम ऐज पोस्ट के अनुसार 50/ 60/ 58/ 70 वर्ष तय की गई है.

सिलेक्शन प्रोसेस :

उम्मीदवारों को चयन कमेटी की ओर से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में किये गए प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन :

कैंडिडेट्स एम्स बिलासपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ दिए गए एड्रेस पर भेज सकते हैं। इसके लिए पता :

उप निदेशक (प्रशासन), प्रशासनिक ब्लॉक तीसरी मंजिल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कोठीरपुरा

बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश-174037

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

Exit mobile version