AICTE ने लॉन्च की पीएचडी शोधार्थियों के लिए डॉक्टरल फेलोशिप योजना, जानिए कौन होगा पात्र, क्या मिलेंगी सुविधाएं

AICTE

AICTE launches Doctoral Fellowship Scheme for PhD Research Scholars: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (All India Council for Technical Education ) ने पीएचडी शोधार्थियों के लिए डॉक्टरल फेलोशिप योजना लॉन्च की। AICTE के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना को लॉन्च के समय एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थानों में सहायक ईकोसिस्टम विकसित करके रिसर्च और इनोवेशन की संस्कृति व ज्ञान (Culture and Knowledge of Research and Innovation) को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योजना यह योजना रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देगी। जिसका उद्देश्य तकनीकी संस्थानों और उद्योग जगत के बीच सहयोगात्मक एवं उच्च गुणवत्ता वाले और सहकर्मी समीक्षित अनुसंधान को वित्तपोषित कर बढ़ावा देना है, जिससे कि स्टार्टअप की संभावना को और बढ़ाया जा सके। पहले यह योजना केवल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Engineering & Technology ) के लिए ही थी, लेकिन अब यह AICTE के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों को कवर करेगी। इस योजना के जरिये प्रतिवर्ष 400 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। शोधार्थी अब छात्रवृत्ति के लिए अपने संबंधित विश्वविद्यालय के जरिये अप्लाई कर सकेंगे। उन्हें छात्रवृत्ति डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर के माध्यम से दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: NEET UG Result 2024 हुआ जारी, जानें किसने किया टॉप

इन्हे होगी योजना की पात्रता
यह योजना के तहत इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डिजाइन, मैनेजमेंट, अप्लाइड आर्ट्स, प्लानिंग, क्राफ्ट्स एंड डिजाइन, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, अप्लाइड साइंस के शोध क्षेत्र लाभ ले सकेंगे। बतादें कि यह योजना सिर्फ इन्हीं क्षेत्रों तक सीमित नहीं होगी। इसे दो कैटेगरी में चलाया जा रहा है। कैटेगरी ए के तहत योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार, शोधार्थी एआईसीटीई एडीएफ पोर्टल के माध्यम से सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडीडेट को अपने विश्वविद्यालय से एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होगा।

इसे भी पढ़ें: JoSAA 2024: जोसा का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जून से

प्रवेश के लिए यह होगा अनिवार्य
वहीं कैटगरी बी में आने वाले विश्वविद्यालय, इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करके छात्रों को अपनी प्रक्रिया के अनुसार पीएचडी में प्रवेश दे सकते हैं। शर्त यह होगी कि छात्र AICTE द्वारा निर्धारित न्यूनतम पात्रता मानदंडों (Minimum eligibility criteria ) को पूरा करते हों। पीएचडी शोध में गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए AICTE मूल्यांकन समिति दोनों कैटेगरी के आवेदकों के शोध प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगी। योजना के लिए आवेदक को इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डिजाइन, मैनेजमेंट, अप्लाइड आर्ट्स, प्लानिंग, क्राफ्ट्स एंड डिजाइन और कंप्यूटर ऐप्लीकेशन जैसे विभागों में पीएचडी का छात्र होना अनिवार्य है।

सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट
वहीं होटल मैनेजमेंट कैंडिडेट के लिए अनिवार्य है कि उसने AICTE अप्रूव्ड संस्थान से होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (Hotel Management & Catering Technology) में स्नातक या फिर संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री हो। अप्लाइड साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट किए हुए छात्र, जो एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थान (AICTE Approved Institutes ) में पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश ले रहे हैं या पहले से प्रवेश ले चुके हैं, वे भी इस योजना में आवेदन के लिए पात्र हैं। दोनों श्रेणी के आवेदकों की आयु 30 वर्ष से कम रखी गई है। वहीं सरकारी मानदंडों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी।

प्रतिमाह मिलेगी इतनी राशि
इसमें जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow) को 37,000 और सीनियर रिसर्च फेलो (Senior Research Fellow) को 42,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow) को उनके एडीएफ की शुरुआत से दो साल पूरे करने के बाद सीनियर रिसर्च फेलो (Senior Research Fellow) में अपग्रेड किया जा सकता है। फेलोशिप की अधिकतम अवधि पांच वर्ष है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *