Site icon SHABD SANCHI

Ahmedabad Plane Crash Reason: अहमदाबाद फ्लाइट दुर्घटना एक हादसा या सोची समझी साजिश

Ahmedabad Plane Crash Reason

Ahmedabad Plane Crash Reason

Ahmedabad Plane Crash Reason: अहमदाबाद में हाल ही में हुई दुखद फ्लाइट दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुर्घटना के बाद से ही कई प्रकार की थ्योरी सामने आ रही हैं।सोशल मीडिया में आम जनमानस इस घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहा है। जहां एक ओर जांच एजेंसी अपनी तरफ से इस हादसे के कारण को पता कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे सोची समझी साजिश करार दे रहे हैं। बता दे सरकारी जांच एजेंसियां इसे तकनीकी खराबी या मानवीय भूल कह रहे हैं ,वहीं कुछ लोग इसे षड्यंत्रकारी साजिश बता रहे हैं।

Ahmedabad Plane Crash Reason

क्या प्लेन का क्रेश होना था एक साज़िश? (Ahmedabad Plane Crash Consipirancy)

जैसा कि हम सब जानते हैं 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया A1 171 बोइंग बुरी तरह से क्रैश हुआ।जिसमें 230 यात्री 12 ग्रुप मेंबर और मेडिकल कॉलेज के 33 इंटर्न्स की मृत्यु हो गई। इस पूरे वाकिये में केवल एक यात्री ही सही सलामत बच पाया जिसने समय रहते ही इमरजेंसी एग्जिट से छलांग लगा ली। इस पूरी घटना को लेकर देश भर में चर्चा जोर-शोर से शुरू हो चुकी है और जांच एजेंसियां इस एयरप्लेन क्रैश के कारण का पता कर रही है। परंतु लोग यह मानने को तैयार ही नहीं है कि यह एक हादसा था, लोग कह रहे हैं कि यह एक सोची समझी साजिश थी।

जी हां अहमदाबाद फ्लाइट क्रैश को लेकर कुछ विशेष कॉन्सीपिरेसी थिअरीज (Ahmedabad Plane Crash Consipirancy Theories) का विश्लेषण सामने आ रहा है ।सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे टारगेट किलिंग की थ्योरी बता रहे हैं मतलब इस फ्लाइट में कई सारी वीआईपी गेस्ट मौजूद थे।ऐसे में लोगों का मानना है कि इस फ्लाइट में इन वीआईपी लोगों को टारगेट करने के लिए इस दुर्घटना को अंजाम दिया गया था ताकि भारत की एकता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाया जा सके।
इसके अलावा कुछ लोगों को इस मामले में पाकिस्तान और आतंकवादियों का एंगल दिखाई दे रहा है।सोशल मीडिया पर लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि कहीं पाकिस्तान के समर्थन वाले लोगों ने इस फ्लाइट में तकनीकी खराबी या साइबर हैकिंग कर इस दुर्घटना को अंजाम तो नहीं दिया है।

और पढ़ें: डेविड वार्नर ने कहा एयर इंडिया से अब कभी नहीं करूंगा यात्रा

क्या हो सकते हैं इस दुर्घटना के कारण

जिसमें विमान के कंट्रोल सिस्टम को हैक कर दिया हो और सिस्टम फेल होने की वजह से यह फ्लाइट क्रैश हो गई हो।
वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह फ्लाइट खालिस्तानियों ने क्रैश करवाई है, क्योंकि फ्लाइट क्रैश के दौरान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी कनाडा में थे।कनाडा जिसके साथ पहले से ही भारत खराब रिश्तों को झेल रहा है, ऐसे में कनाडा ने फिर से पीएम मोदी को न्योता दे दिया, जिसकी वजह से खालिस्तानियों को परेशानी होने लगी और उन्होंने बदला लेने के लिए फ्लाइट में साइबर टेररिज्म या रिमोट एक्सेस हैकिंग के इस्तेमाल कर फ्लाइट को क्रैश करवा दिया।

हालांकि अहमदाबाद फ्लाइट क्रैश जैसे हादसे केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक पीड़ा का कारण बनते हैं । ऐसे में पीड़ितों के प्रति संवेदना रखते हुए हमें किसी भी साजिश की थ्योरी पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए ।हमें देश की रक्षा एजेंसियों पर पूरा भरोसा रखना चाहिए और सच्चाई को बाहर लाने की मांग करनी चाहिए, ताकि अफवाहों से देश को बचाया जा सके और देश की संप्रभुता की रक्षा की जा सके।

Exit mobile version