Site icon SHABD SANCHI

विंध्य के लिए गुड न्यूज़! मिली नई समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train News In Hindi

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train News In Hindi

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train News In Hindi | मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है! गर्मियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा अहमदाबाद और दानापुर के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (09407/09408) का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन एक सीमित अवधि के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही है, जिससे यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिल सके।

ट्रेन संख्या 09407 (अहमदाबाद से दानापुर):

यह भी पढ़ें: एमपी में बढ़ रहे लव-जिहाद के मामले, अमन बन कर इश्तिहाक ने महिला सब इंस्पेक्टर से किया शादी

ट्रेन संख्या 09408 (दानापुर से अहमदाबाद):

Exit mobile version