Ahemdabad Plane Crash : चमत्कार! विमान के मलबे में मिली Bhagwat Geeta, नहीं जला एक भी पन्ना 

Ahemdabad Plane crash Miracle : दो मिनट की उड़ान में मौत का सफर…! अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद का मंजर जिसने भी देखा, उसका दिल कराह उठा। किसी का सिर मिला, किसी का पैर तो कोई पूरा जला और कोई अधजला मिला। जहां. एक ओर इस विमान हादसे में कोई नहीं जिंदा बचा सिवाय एक ब्रिटिश यात्री के, जिसका नाम विश्वास कुमार रमेश है। वो अकेला इस हादसे को बयां करने वाला शख्स है, जो अपने भाई के साथ भारत घूमने आया था और वापस लंदन जा रहा था। इस हादसे में वह अकेला जिंदा बच गया और उसके भाई समेत प्लेन में सवार सभी लोग जिंदा जलकर राख हो गए।

विमान हादसे के मलबे में मिली भगवद गीता | Video Plane Crash

गुरुवार को अहमदाबाद में हुए इस भयावह विमान हादसे में एक चमत्कार भी देखने को मिला। विमान के मलबे में हिन्दू धर्म की पवित्र पुस्तक भगवद गीता मिली। हैरानी की बात ये है कि जलते और सुलगते मलबे में मिली भगवत गीता बिलकुल सुरक्षित है। भगवत गीता का एक भी पन्ना जला नहीं। जिसे देखकर रेस्क्यू टीम भी हैरत में पड़ गई। ऐसे में जले विमान के मलबे के बीच में से बिना जले और बिना फटे भगवद गीता की पुस्तक का सुरक्षित मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं। यह धार्मिक किताब इतनी सुरक्षित है कि इसे पढ़ा जा सकता है।

भगवद गीता का वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर विमान के मलबे के बीच में से भगवद गीता की पुस्तक के सुरक्षित मिलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गीता का एक भी पृष्ठ नहीं फटा है और यह आग से अप्रभावित रह गई है। घटनास्थल का रेस्क्यू करने वाले एक शख्स को जब भगवद गीता मिली तो वह भी हैरान हो गया और अन्य साथी को दिखाया। वीडियो में वह गीता के पन्ने पलटते हुए नजर आ रहा है। सभी ने इसे चमत्कार कहा। जिस विमान हादसे में एक आदमी तो छोड़िये विमान के लोहे का ढांचा तक जल गया उस हादसे में किसी यात्री की धार्मिक पुस्तक कैसे सुरक्षित बच गई। 

Ahemdabad Plane Crash में कुल 265 लोगों की मौत 

दरसल, गुरुवार को अहमदाबाद से लन्दन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेक ऑफ होने के 5 मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में अबतक 265 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आयी है। जिसमें 241 लोग वो है जो प्लेन में सवार थे, फ्लाइट AI171 में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। 242 लोगों में विश्वास कुमार रमेश इकलौते वो इंसान है जो इस घटना की गवाही दे सकते है।

MDD के लिए TATA ग्रुप आगे आया 

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का एलान किया है। इसके साथ ही एयर इंडिया के मालिक टाटा ग्रुप ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये साथ ही घायलों का का इलाज़ कराने की भी घोषणा की है। टाटा ग्रुप ने कहा है कि वो दुर्घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुए बी.जे. मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में भी सहायता करेगा। साथ ही tata ग्रुप बीजे मेडिकल कॉलेज की मरम्मत की जिम्मेदारी भी उठाने की घोषणा की है।

उधर, हादसे के कारणों की जाँच भी शुरू हो गई है। ब्रिटिश डेलीगेट के साथ अमेरिका भी इस मामले की जाँच के लिए भारत आ रही है।

यह भी पढ़े : Ahemdabad Plane Crash : आ गई विमान हादसे में मरने वालों की लिस्ट, जानिए कौन है वह यात्री जो जिंदा बचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *