Ahan Pandey in Saiyyara Teaser : अहान पांडे की सैयारा का ट्रेलर रिलीज, पब्लिक को पसंद आया ट्रेलर,सोशल मीडिया में मचा बवाल

Ahan Pandey in Saiyyara Teaser

Ahan Pandey in Saiyyara Teaser: जब से यह खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड के एक और नेपो किड अहान पांडे जो अनन्या पांडे के कजिन (ahan pandey cousin of ananya pandey) है, यशराज फिल्म्स के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं तब कई लोगों को शक था कि यह डेब्यू भी बहुत ही फ्लॉप साबित होगा। लेकिन अब जब अहान पांडे की फिल्म सैयारा का ट्रेलर रिलीज हो गया है तो फिल्म सैयारा के ट्रेलर ने इंटरनेट पर बवाल मचा कर रख दिया है।

Ahan Pandey in Saiyyara Teaser
Ahan Pandey in Saiyyara Teaser

मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म सैयारा में अहान पांडे के अलावा अनीत पड्डा (ahan pandey aneet padda)मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। सैयारा फिल्म थियेटर्स में 18 जुलाई (saiyyara movie release)को आने वाली है उससे पहले इस फिल्म के कुछ गाने रिलीज किए जा चुके हैं ,जो ऑलरेडी चार्टबस्टर्स हो चुके हैं।

सैयारा का टाइटल ट्रैक(saiyyara title track) तो यूट्यूब ट्रेडिंग में नंबर एक पर चल रहा है। इसी कड़ी में अब यशराज फिल्म्स ने सैयारा का ट्रेलर रिलीज किया और ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने इसको बहुत प्यार दिया है। सैयारा से जहां अहान पांडे डेब्यू करने वाले हैं वही अनीत ने इससे पहले बिग गर्ल्स डोंट क्राई और सलाम वेंकी जैसी फिल्म में काम किया हुआ है और वह भी मुख्य भूमिका में पहली बार नजर आएंगी।

क्या बोली जनता अहान पांडे के बारे में

फिल्म में अहान पांडे कृष कपूर की भूमिका निभाने वाले हैं जो एक सिंगर और म्यूजिशियन है। ट्रेलर को देखकर लोगों का यही कहना है कि इस फिल्म से रॉकस्टार जैसी वाइब आ रही है । सैयारा ट्रेलर में रोमांस से भरपूर इमोशंस को दिखाया गया है। निर्देशक मोहित सूरी जिन्होंने आशिकी 2, एक विलेन मलंग जैसी फ़िल्में बनाई है। उनका सिग्नेचर स्टाइल इस फिल्म में भी दिखाई दे रहा है।

ट्रेलर की शुरुआत दोनों मुख्य कैरेक्टर्स के इंट्रोडक्शन से होती है और उसके बाद फिल्म में जो मुख्य कहानी रहने वाली है। उसके थोड़े भाग दिखाएं जाते हैं। ट्रेलर में फ़िल्म के शानदार म्यूजिक की झलक भी मिलती है।साथ ही दोनों मुख्य अदाकारों की एक्टिंग की भी बहुत अच्छी झलक मिलती है।

और पढ़ें: सारा अर्जुन हैं इस मशहूर फिल्म अभिनेता की सुपुत्री

अहान और अनीत की केमिस्ट्री ने दर्शकों को किया हैरान

अहान पांडे ने इस रोल को इस तरह से कैरी किया है कि लगता ही नहीं यह इनका डेब्यू है ।वही अनीत भी अहान पांडे का साथ बखूबी देती नजर आ रही है। दोनों की केमिस्ट्री सच में आग लगने वाली है। सैयारा फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि मोहित सूरी इस फिल्म को रॉकस्टार और आशिकी के लेवल का बनाया है।मोहित सूरी ने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा कि फ़िल्म सैयारा पहली आशिकी फ़िल्म के लिए उनका ट्रिब्यूट है।

यह पहली बार है जब मोहित सूरी (mohit suri) यशराज फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। उनका शानदार काम अहान पांडे और अनीत को जबरदस्त डब्बू देने वाला है यह इस ट्रेलर ने दिखा दिया है। अब दर्शकों को 18 जुलाई का इंतजार है जब वह इस फिल्म को पर्दे पर देखेंगे और उसके बाद उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी। यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *