Site icon SHABD SANCHI

Ahaan Pandey’s Craze: बॉक्स ऑफिस में आया सैयारा का तूफान, अहान पांडे को देख पागल हुए फैंस

Ahaan Pandey’s Craze

Ahaan Pandey’s Craze

Ahaan Pandey’s Craze: सैयारा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया है जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। अहान पांडे (ahaan pandey in saiyyara) की दीवानगी लोगों के सर पर इस कदर चढ़कर बोल रही है कि थिएटर वालों को रात के शो बढ़ाने पड़ रहे हैं। जी हां देर रात के 1:00 बजे के शो फिल्म के लिए लगाए जा रहे हैं। फिल्म के लिए पब्लिक का ये पागलपान देख कहा जा सकता है की फिल्म इंडस्ट्री में दो नए सितारों का जन्म हो चुका है।

Ahaan Pandey’s Craze

जैसी रिपोर्ट्स आ रही है उनके हिसाब से सैयारा ने पहले दिन लगभग 20 करोड़ (saiyyara 1st day collection) से ज्यादा की कमाई करने वाली है।इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में इससे बड़ा नंबर सिर्फ छावा मूवी लेकर आई है। अहान पांडे की फिल्म ने वह कर दिखाया जो बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे कर नहीं पाए।जिसमें आमिर खान,अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे नाम भी शामिल है। सैयारा फिल्म को मल्टीप्लेक्स, सिंगल स्क्रीन थिएटर, हर जगह से भरपूर प्यार मिल रहा है और लोग टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगे हुए हैं।

अहान पांडे की दीवानगी और मोहित सूरी का तड़का (mohit suri ahaan pandey kaa tagda combination)

सैयारा के बारे में जब दर्शकों से पूछा जा रहा है कि यह फिल्म उन्हें कैसी लग रही है तो हर कोई एक ही बात बार-बार दोहरा रहा है कि उन्हें आशिकी 2 की याद आ गई। इस फिल्म का म्यूजिक लोगों के सिर पर चढ़कर बोला रहा है लोग इसे लूप पर सुन रहे हैं। खास तौर पर टाइटल ट्रैक तो लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।

फिल्म की जब एडवांस बुकिंग ओपनिंग हुई तो ताबड़ तोड़ बुकिंग होना शुरू हो गई थी ।उस वक्त लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद यशराज फिल्म किसी स्ट्रेटजी के तहत इसकी कॉर्पोरेट बुकिंग करवा रही है।लेकिन धीरे-धीरे यह साफ हो गया कि यह जेनुइन बुकिंग है और जनता सच में मूवी का इंतजार कर रही है।

और पढ़ें: गोवर्धन असरानी के निधन की झूठी खबर से मचा हड़कंप सोशल मीडिया बना अफवाहों का अड्डा

एडवांस बुकिंग में कर ली छप्पर फाड़ कमाई (saiyyara collection)

फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही एक लाख से ज्यादा के टिकट बेच दिए। यह किसी भी फिल्म के लिए शुभ शांति संकेत होता है।उसके बाद पहले दिन की कमाई भी लगभग 20 करोड़ के ऊपर आ चुकी है, जिसका साफ मतलब है कि शनिवार के दिन फिल्म लगभग 30 करोड़ और रविवार के दिन लगभग 40 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। इसका मतलब है कि पहले हफ्ते में ही फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पास चली जाएगी, जिसके लिए आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को 15 से 20 दिन लग गए थे।

अब देखने वाली बात यह है कि सैयारा की यह गाड़ी कितने रिकॉर्ड तोड़ने के बाद थमती है, फिलहाल तो अहान पांडे और अनीत पद्दा अपनी इस सफलता का जश्न मना रहे हैं।

Exit mobile version