Ahaan Pandey Girlfriend: कौन है अहान पांडे की गर्लफ्रेंड और कैसा है इनका लाइफस्टाइल

Ahaan Pandey Girlfriend

Ahaan Pandey Girlfriend: सैयारा मूवी के रिलीज के साथ बॉलीवुड ने एक नई करवट ले ली है। इस मूवी ने बॉलीवुड को फिर से एक ऐसे नए मोड़ पर लाया दिया है जहां दर्शकों को अब फिर से स्टार किड्स से उम्मीदें दिखाई देने लगी हैं। जी हां, बॉलीवुड में नई पीढ़ी दस्तक दे रही है जिसमें स्टार किड्स और यंग टैलेंट्स अपनी चमक बिखरने को तैयार है और इनमें से एक है अहान पांडे। अहान पांडे (ahaan panday saiyaara movie) ने सैयारा मूवी सीन धमाकेदार एंट्री मार दी है और उनकी तारीफ शाहरुख खान करण जौहर जैसे सितारे कर चुके हैं।

Ahaan Pandey Girlfriend
Ahaan Pandey Girlfriend

आहान पांडे का फिल्मी सफर और मोहित सूरी की कास्टिंग

जैसा कि हम सब जानते हैं अहान पांडे फेमस एक्टर चंकी पांडे के भतीजे हैं और अनन्या पांडे के कजिन है। अहान पांडे मुंबई में ही पले बड़े हैं। बचपन से ही एक्टिंग को करियर के रूप में देखने वाले आहान पांडे ने मॉडलिंग और फिटनेस में भरपूर इंटरेस्ट रखते हैं। हालांकि अहान पांडे को लेकर शुरुआत में यशराज फिल्म (YRF films upcoming project) थोड़ा कंफ्यूजन में थी। परंतु अहान की डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस देखकर यशराज फिल्म्स को भरोसा हो आया और मोहित सूरी, आहान पांडे (mohit suri on casting ahaan pandey) और यशराज फिल्म के ड्राइवर ने एक ऐसी लव स्टोरी रच दी जो 5 दिन में ही धुआंधार बिजनेस कर चुकी है।

और पढ़ें: तारा सुतारिया ने कबूल कर ली वीर पहारिया के साथ रिलेशनशिप वाली बात

अहान पांडे के सक्सेस के साथ ही अब लोग अहान पांडे की जिंदगी के बारे में भी जानना चाहते हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर आहान पांडे की लाइफ स्टाइल कैसी है? उनकी गर्लफ्रेंड कौन है? हाल ही में अहान पांडे के सक्सेसफुल डेब्यूट के बाद श्रुति चौहान ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक काफी इमोशनल रिएक्शन दिया है। उन्होंने आहान के फिल्म सैयारा को लेकर मैसेज शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है,
“to the boy who dreamed of this his entire life. I love you, I’m proud of you, I’m crying, I’m screaming the world will finally know you and what you can do forever”

कौन है श्रुति चौहान (ahaan panday girlfriend)

श्रुति चौहान एक मॉडल और अभिनेत्री है इन्हें हमने जोया अख्तर की गली ब्वॉय (gully boy shruti chouhan)मूवी में देखा है। गली ब्वॉय में इन्होंने माया का किरदार निभाया था। इसके अलावा इन्होंने जुबिन नौटियाल के म्यूजिक वीडियो ‘हद से’ में भी काम किया है। इंस्टाग्राम पर श्रुति चौहान के लाखों फॉलोअर्स हैं जिनमें खुशी कपूर, आलिया, ईशान खट्टर, अनन्या पांडे और सुहाना खान भी शामिल है।

श्रुति चौहान के इस मैसेज के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह मैसेज वायरल हो गया है। लोग आहान और श्रुति के रोमांटिक रिलेशनशिप पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों की तरफ से कोई भी सार्वजनिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही किसी प्रकार का कोई इनकार आया है। परंतु कहा जा रहा है कि श्रुति और अहान एक इमोशनल रिलेशनशिप शेयर करते हैं। इसके पहले भी श्रुति ने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से आहान पांडे को कई बार इमोशनल मैसेज शेयर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *