Ahaan Pandey Debut: अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान का बॉलीवुड डेब्यू

Ahaan Pandey Debut

Ahaan Pandey Debut: बॉलीवुड की सितारों से भरी दुनिया में एक और सितारा फ़लक पर छाने को तैयार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अनन्या पांडे (ananya pandey)के चचेरे भाई अहान पांडे की, जो यश राज फिल्म्स(Yash raj films) की रोमांटिक ड्रामा फिल्म “सैयारा” के साथ सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी तो आइए जानते हैं अनन्या पांडे के इस चचेरे भाई के बारे में और उनको इस फ़िल्म सैयारा के बारे में।

Ahaan Pandey Debut
Ahaan Pandey Debut

कौन हैं अहान पांडे?

अहान, चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और लेखिका डीने पांडे के बेटे हैं। अहान पांडे पिछले पांच सालों से यशराज फिल्म्स की टैलेंट एजेंसी के साथ जुड़े हुए हैं। अहान ने अभिनय, डांस और एक्शन में खूब पसीना बहाया है। सबसे खास बात तो यह है कि यशराज के कर्ता धर्ता आदित्य चोपड़ा ने उनकी ट्रेनिंग में खास दिलचस्पी ली है। कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि अहान को यशराज स्पेशल एक्टर के हिसाब से तैयार किया गया है और उनकी कई फिल्में यशराज बैनर के अंतर्गत आएंगी।

क्या चलेगा ‘सैयारा’ का जादू?

सैयारा(saiyara movie debut) के लिए यशराज ने कितनी प्लानिंग की है इसका पता इसी बात से चल रहा है कि ज्यादातर भट्ट कैंप की फिल्में डायरेक्ट करने वाले मोहित सूरी पहली बार यशराज के लिए काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अहान के साथ दिखेंगी खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनीत पड्डा( aneeta padda), जिन्हें “बिग गर्ल्स डोंट क्राई” (big girls dont cry) और “सलाम वेंकी”(salam venky) में उनके शानदार अभिनय के लिए तारीफें मिल चुकी हैं। फिल्म को आदित्य चोपड़ा (aditya chopra)प्रेजेंट कर रहे हैं और अक्षय विडानी ने प्रोड्यूस किया है।

अहान की मेहनत और तैयारी

ऐसा भी नहीं है कि अहान की झोली में यह फ़िल्म रातोंरात आ गई जो। इससे पहले वो यशराज की टैलेंट कंपनी से जुड़े उसके बाद यशराज के बैनर तले बनने वाली फ़िल्मों में पर्दे के पीछे कई रोल किए। उन्होंने “मर्दानी 2” और “द रेलवे मेन” में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करके फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखीं। इसके अलावा, एक्टिंग कोच और डांस ट्रेनर्स के साथ घंटों प्रैक्टिस कर उन्होंने खुद को हर तरह से तैयार किया है।

और पढ़ें: Shridevi Biopic Puja Hegade: श्रीदेवी की बायोपिक के लिए पूजा हेगड़े हुई फाइनल?

अहान का डेब्यू भले ही नेपोटिज्म की बहस को हवा दे, लेकिन उनकी मेहनत और वाईआरएफ की बैकिंग को देखकर लगता है कि वह टैलेंट के दम पर अपनी जगह बनाएंगे। वाईआरएफ ने पहले भी रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा जैसे सितारों को लॉन्च किया है, और अब अहान उनकी नई खोज हैं। इस फ़िल्म की घोषणा होते ही अनन्या पांडे ने पोस्टर शेयर करते हुए कहा “ वेलकम है मेरे भाई”वहीं अन्य लोगों ने भी अहान के धमाकेदार डेब्यू की बधाई दी।

क्या चलेगा फिर से यशराज का जलवा

“सैयारा” के साथ अहान पांडे का बॉलीवुड सफर तो शुरू होने जा रहा है। लेकिन क्या वह दर्शकों के दिलों पर राज करेंगे? क्या वह शाहरुख खान और रणवीर सिंह की तरह यशराज के चहेते बन पाएंगे। अब ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि अहान का डेब्यू धमाकेदार होगातो, तैयार हो जाइए अहान के जादू को बड़े पर्दे पर देखने के लिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *