Ahaan Pandey Debuet with Saiyyara: सैयारा फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी(mohit suri) ने एक इंटरव्यू में बताया कि अहान पांडे को कास्टिंग की पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। अक्सर नेपो किड्स के पहले ब्रेक को लेकर यह बोला जाता है कि इनको यह रोल बैठे-बैठे मिल जाते हैं। इसी सवाल का जवाब देते हुए मोहित सूरी ने उस पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जिससे होकर अहान पांडे को गुजरना पड़ा।
उन्होंने बताया अहान ने ऑडिशंस (ahaan pandey auditions) के समय रणबीर कपूर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ के कुछ सीन्स को परफॉर्म किया। उसके बाद उन्होंने शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ के कुछ सीन्स किए।उसके बाद वह सैयारा फिल्म के लिए फाइनल हुए। मोहित सूरी ने बताया कि आदित्य चोपड़ा को जब सैयारा फिल्म की कहानी सुनाई तो आदित्य चोपड़ा ने सीधे मोहित सूरी को अपने प्रोडक्शन हाउस में काम करने के लिए मना लिया और इस तरह से सैयारा फिल्म यशराज फिल्म के अंतर्गत बननी शुरू हुई।
कैसे मिला अहान पांडे और अनीत को लीड रोल
मोहित सूरी ने आगे बताया कि जब उन्होंने यशराज बैनर के अंतर्गत काम करना स्वीकार कर लिया तो फिर सबसे पहले खोज फिल्म के सितारों को लेकर हो रही थी। यशराज फिल्म(YRF auditioned ahaan and aneet) के साथ बड़े से बड़े सितारे काम करते रहते हैं तो ऐसी कोई मुश्किल आने वाली नहीं थी ,लेकिन मोहित को यंग एक्टर्स चाहिए थे । तब आदित्य चोपड़ा ने सलाह दी क्यों ना लीड रोल के लिए ऑडिशंस किए जाएं और ऑडिशंस के दौरान ही अहान पांडे ने भी फिल्म के लिए ऑडिशन दिए।
और पढ़ें: 29 जुलाई 2025 से फिर घर में आएंगी तुलसी वीरानी
आहान ने ऑडिशन में ही कर दिया कमाल
शुरुआत में मोहित सूरी को अहान ठीक-ठाक ही लगे ।लेकिन उसके बाद एक दो बार मिलने के बाद जब अहान पांडे उनके साथ खुल गए तो उन्हें अहान पांडे के अंदर सैयारा का कृष कपूर दिखाई देने लगा। उन्होंने फिर अहान पांडे से रणबीर कपूर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ के सीन्स करवाए, उसके बाद उन्होंने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के सीन्स करवाए। जिसे देखने के बाद मोहित सूरी ने तय कर लिया कि अहान पांडे ही कृष कपूर बनेंगे।
वही वह अनीत के लिए पक्का तो नहीं थे लेकिन आदित्य चोपड़ा अनीत का काम देख चुके थे और उन्हें अनीत पर पूरा भरोसा था। जब उन्होंने मोहित सूरी को अनीत को प्रेफरेंस देने के लिए कहा और थोड़ा समय बिताने के लिए कहा तो धीरे-धीरे उन्हें अनीत के अंदर की अभिनेत्री से रूबरू होने का मौका मिला। जिसके बाद उन्होंने अनीत को इस रोल के लिए साइन कर लिया।
तो कह सकते हैं कि इस फिल्म के लिए अहान पांडे को तो पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा वहीं अनीत को भी कड़ी मशक्कत के बाद ही यह रोल मिला।