एमपी में अग्निवीर भर्ती रैली 23 नवंबर से, इन 15 जिलों के युवाओं को मौका

इंदौर। सेना की नौकारी करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एमपी में अग्निवीर भर्ती रैली 23 नवंबर से शुरू हो रही है। एमपी के महू स्थित सेना भर्ती कार्यालय के द्वारा 2025-26 की अग्निवीर भर्ती रैली की घोषणा की गई है। यह रैली 23 नवंबर से 05 दिसंबर 2025 तक इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में की जा रही, हांलाकि यह रैली उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है जिन्होंने हाल ही में आयोजित अग्निवीर ऑनलाइन सामान्य परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है और जो इंदौर तथा उज्जैन संभाग के 15 जिलों से संबंधित हैं।

इन जिलों के अभ्यथी हो सकेगे शामिल

जानकारी के तहत अग्निवीर भर्ती रैनी में इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। इन में इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर आदि जिलों के युवाओं के लिए इस भर्ती में मौका दिया जा रहा है। ऐसे में उक्त जिलों के अभ्यर्थी जिन्होंने अग्निवीर लिखित परीक्षा पास कर लिए है, वे अपने निर्धारित दिनांक और समय पर शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापतौल और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए रैली स्थल पर पहुंच सकेंगे।

योग्य एवं सक्षम युवाओं को सेना में मौका

अग्निवीर भर्ती रैली का उद्देश्य है कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना देश भर में चरणबद्ध तरीके से इस तरह की रैलियाँ आयोजित करके सक्षम और योग्य युवाओं का चयन करना है। महू में होने वाली यह रैली भी उसी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका उद्देश्य योग्य और शारीरिक रूप से सक्षम युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर प्रदान करना है। रैली में अभ्यर्थियों की शारीरिक फिटनेस, मानसिक दृढ़ता और दस्तावेज़ों की वैधता की जांच की जाएगी। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को सेना की आगे की चयन प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *