कटनी। भारतीय सेना में नौकरी करने एवं देश भक्ति का जज्बा बेटियों में बढ़ रहा है। याहि वजह है कि अग्निवीर भर्ती में हिस्सा लेने के लिए एमपी-छत्तीसगढ़ की बेटियों ने जबरदस्त रूचि दिखा रही है। वे सेना में भर्ती होने के लिए अपनी फिजिकल तैयारी में कोई कंमी नही रखना चाहती है। इसके लिए वे जबरदस्त मेहनत कर रही है।
3 फरवरी को कटनी में होगी भर्ती
जानकारी के तहत 3 फरवरी को कटनी के पुलिस परेड ग्राउंड में अग्निवीर की भर्ती होने जा रही है। इसमें एमपी-छत्तीसगढ की बेटिया दम दिखाएंगी। बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए एमपी के भोपाल से सबसे ज्यादा बेटियां हिस्सा ले रही है। इस भर्ती में मप्र से 206 और छत्तीसगढ़ से 69 बेटियां अग्निवीर बनने के लिए 23 फरवरी को मैदान में दौड़ेंगी। अधिकारियों के मुताबिक पहली बार इतनी अधिक संख्या में बेटियां सेना में जाने के लिए शारीरिक परीक्षा देंगी।
1600 मीटर की होगी दौड़
पुरुष अभ्यर्थियों की तरह अग्निवीर के लिए शारीरिक परीक्षा महिला अभ्यर्थियों की भी होगी। महिला अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दौड़ पूरी करने के लिए अधिक समय दिया जाएगा। साढ़े सात मिनट में दौड़ पूरी करने वाली महिला अभ्यर्थियों को ग्रुप-एक और साढ़े सात से आठ मिनट के बीच 1600 मीटर दौड़ पूरी करने वाली महिला अभ्यर्थियों को ग्रुप-दो में रखा जाएगा। पुरुष अभ्यर्थियों को दौड़ के बाद 10 फीट लंबी कूद और तीन फीट ऊंची कूद चरण भी पार करना होता है, लेकिन महिला अभ्यर्थियों को ऊंची-लंबी कूद नहीं करनी होगी।
बेटियों में सेना के प्रति बढ़ रहा रूझान
दरअसल पहली बार इतनी अधिक संख्या में बेटियां सेना में जाने के लिए शारीरिक परीक्षा देंगी। सेना के अधिकारियों का मानना है कि अब मप्र और छत्तीसगढ़ की बेटियों में सेना में जाने के प्रति रुझान बढ़ रहा है। लगातार अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही है।

