रीवा के वेंकट भवन में अग्नि ब्रह्मोस एवं त्रिशूल मिसाइल का प्रदर्शन

रीवा। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश भोपाल के तत्वाधान में वेंकट भवन पुरातत्व संग्रहालय में सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत शक्ति स्पंदन पर केंद्रित आधुनिक शक्तिशाली भारत की अवधारणा को केंद्र में रखकर विद्यालय एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए बृहद स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं ने सहभागिता की। आयोजित कार्यक्रम में शक्ति स्पंदन में भगवान शिव के त्रिशूल के साथ ही देश के महान वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई अग्नि ब्रह्मोस के साथ विशेष तौर पर त्रिशूल मिसाइल को प्रदर्शित किया गया। वेंकट भवन पुरातत्व संग्रहालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग एक सैकड़ा बच्चों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।

पुरातत्व से युवाओं का परिचय

शक्ति स्पंदन कार्यक्रम पर डॉ मुकेश येंगल ने बताया कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पर्व मनाया जा रहा है और इसके साथ ही शक्ति स्पंदन पर केंद्रित आधुनिक शक्तिशाली भारत की अवधारणा पर भी संवाद किए जा रहे हैं और इसमें युवाओं को शामिल करने की दृष्टि से पुरातत्व संचालन वाले द्वारा पूरे प्रदेश के समस्त पुरातात्विक स्थलों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं जिससे युवा पीढ़ी हमारे देश के शौर्य शौर्य गाथाओं पुरातत्व एवं पर्यावरण के प्रति सजग हो सके। सीनियर ग्रुप में रीवा निवासी आईआईटी रुड़की में मैकेनिक इंजीनियरिंग कर रहे युवा चित्रकार सूर्यांश सिंह को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

ये रहे मौजूद

समापन एवं पुरस्कार वितरण अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रचना श्रीवास्तव, डॉ गीता सिंह, डॉ निवेदिता अग्रवाल, आईसेक्ट विश्विद्यालय के क्षेत्रीय डायरेक्टर प्रवीण तिवारी,दिलीप पाठक, जनपद गंगेव की ब्लॉक अधिकारी सविता येंगल, वरिष्ठ समाज सेविका रेणुका श्रीवास्तव, माय इंडिया केंद्र सरकार के संभागीय अधिकारी कुलदीप सिंह, पुरातत्व विभाग के अधिकारी अभिषेक शर्मा, तेजबहादुर सिंह, जयराम पाण्डेय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *