Site icon SHABD SANCHI

रीवा में अग्रवाल समाज ने किया समर पैराडाइज कैंप का आयोजन

Agarwal Samaj

Agarwal Samaj

Agarwal Samaj organized Summer Paradise Camp in Rewa: अग्रवाल नवयुवक मंडल रीवा द्वारा एक 7 दिवसीय समर पैराडाइज कैंप का आयोजन किया गया। अग्रवाल समाज भवन में 9 जून को कैंप का शुभारंभ हुआ और समापन 15 जून को किया गया।

कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों कराईं गई जिसमें समाज के युवाओं, बच्चों व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता निभाई। कैंप में इनडोर व आउटडोर गतिविधियों में बास्केट बॉल, फुटबॉल जैसे स्वास्थ्य वर्धक खेल व गीत-संगीत, नृत्य, पाक व सौंदर्य कला सहित चित्रकला का प्रशिक्षण व प्रतियोगिताएं कराईं गई। जिसमें दो सैकड़ा से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजन का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और महिलाओं में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा। कैंप के समापन पर प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया, जबकि प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं मेडल से सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए।

Exit mobile version