Site icon SHABD SANCHI

फिर 49 लोकसभा सांसद ससपेंड! अबतक 141 MP निलंबित

लोकसभा में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी सांसद संसद में रोज़ हंगामा मचा रहे है. ऐसे में लोकसभा स्पीकर और राजयसभा के सभापति रोज़ विपक्षी सांसदों को ससपेंड कर रहे हैं. अबतक 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.

शीतकालीन सत्र की 12वें दिन विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर दोनों सदनों में फिर से हंगामा हुआ. जिसके चलते लोकसभा और राजयसभा की कार्रवाई को फिर से स्थगित करना पड़ा. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया। बता दें कि अबतक इसी मामले को लेकर दोनों सदनों से 141 सांसदों निलंबित कर दिया गया है.

निलंबित TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद गेट के सामने सभापति की मिमिक्री कर उनका मजाक भी उड़ाया। राहुल गांधी TMC नेता की इस हरकत को एन्जॉय करते दिखे। वीडियो यहां देखें

आज़ादी के बाद ये सबसे बड़ा निलंबन

18 दिसंबर को टोटल 78 (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया था. आजादी के बाद यह पहली घटना है जब इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को ससपेंड किया गया हो. इससे पहले 1989 में राजीव गांधी सरकार में 63 सांसदों को एकसाथ निलंबित किया गया था. बता दें कि पिछले हफ्ते भी 14 सांसदों को ससपेंड किया गया था. पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित प्रमुख विपक्षी कांग्रेस के केवल नौ सांसद ही सदन में बचे हैं।

Exit mobile version