Site icon SHABD SANCHI

Ajith Kumar : रेस जीतने के बाद साउथ अभिनेता अजित ने पत्नि शालिनी और परिवार के साथ मनाया जश्न!

Ajith Kumar : साउथ के सुपरस्टार के तौर पर अपनी पहचान बना चुके अजित कुमार हाल के दिनों में लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, एक्टिंग के अलावा वह कार रेसिंग भी करते हैं और हाल ही में उनके एक्सीडेंट की खबर सामने आई थी। जिसके बाद उनके फैंस के बीच हड़कंप मच गया था, हालांकि बाद में वह फिर से रेसिंग करते नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने चैंपियनशिप भी जीती। इस दौरान लोगों का ध्यान उनकी पत्नी शालिनी और बच्चे पर गया, वह अपनी पत्नी को किस करते नजर आए। हालांकि शालिनी अजित की जिंदगी में थोड़ी देर से आईं।

शादी के बाद भी रिलेशनशिप में रहे अजित कुमार

अजित कुमार अपनी लव लाइफ को लेकर भी लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। शालिनी से शादी करने से पहले वह एक और साउथ एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी भी करने वाले थे, उस एक्ट्रेस का नाम हीरा राजगोपाल है। साउथ इंडस्ट्री में एक समय अजित और हीरा राजगोपाल के रिलेशनशिप की खूब चर्चा हुई थी। दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए।

हीरा एक ड्रग एडिक्ट बन गई थी। Ajith Kumar

अजीत हीरा से शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस की मां इस शादी से खुश नहीं थी। हीरा की मां चाहती थी कि एक्ट्रेस अभी अपने करियर पर ध्यान दे, मां के विरोध करने के बाद हीरा ने अजित के साथ अलग व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिसके चलते साल 1998 में दोनों अलग हो गए। एक पुराने इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि मैं वाकई में उन्हें काफी पसंद करता था, लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है, वो अब ड्रग एडिक्ट बन चुकी हैं।

शालिनी से पहली नजर में हुआ प्यार | Ajith Kumar

हीरा से रिश्ता खत्म होने के एक साल बाद एक्टर ने फिल्म अमरकलाम की। इसकी शूटिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात शालिनी से हुई। अजित को उसी पल पहली नजर में शालिनी से प्यार हो गया था। किस्सा शेयर करते हुए एक्टर ने इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की कलाई गलती से कट गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। अजित ने उस दौरान शालिनी का ख्याल रखा, जिसके बाद दोनों का रिश्ता शुरू हुआ। दोनों की शादी वर्ष 2000 में हुई और अब उनके दो बच्चे हैं।

Read Also : Chandramouli Biswas : डिप्रेशन के चलते फांसी पर झूले मशहूर बेसिस्ट चंद्रमौली बिस्वास

Exit mobile version