Site icon SHABD SANCHI

क्राइम पेट्रोल-सावधान इंडिया देख बुजूर्ग ने खेला मौत का खेल, पत्नी को घोप दिया कैची और फिर…

इंदौर। एमपी के इंदौर में एक बुजूर्ग ने जो खौफनाक कदम उठाया उसे देख और सुनकर हर कोई हैरान रह गया। 70 साल के ताराचंद्र खत्री ने पहले अपनी 65 साल की पत्नी सीमा खत्री पर कैची से ताबड़ तोड़ प्रहार करने हुए मौत की नींद सुला दिया और फिर चौथें मंजिल से खुद कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना इंदौर शहर के अन्नपूर्णा इलाके के सिल्वर पैलेस कॉलोनी की है। पुलिस ने जांच के दौरान इस मौत की वजह पता किया तो बुजूर्ग का यह खौफनाक कदम सामने आया है।

क्राइम पेट्रोल-सावधान इंडिया देख बुजूर्ग ने उठाया कदम

पुलिस एवं परिजनों का कहना है कि बुजूर्ग ताराचंद्र पूरे टाइम क्राइम पेट्रोल-सावधान इंडिया जैसे क्राइम के सीरियल देखता था। वह अपने बच्चों से अक्सर कहता था कि तेरी मां को चाकू मार दूगा। कैची मारकर हत्या कर दूगा। घटना के समय उनकी बहू घर के बाहर थी। वह सास के चीखने की आवाज सुनकर जब उपर कमरे में पहुची तो देखा कि उसके ससुर ने सास को कैची मार दिए है और वे सीढ़ी के रास्ते की ओर भागते हुए चौथी मंजिल से छलांग लगा दिए।

बेटा ने कहा पिता पूरे समय सीरियल देखते थें

ताराचन्द्र के बेटे व्यापार करते थे, जबकि कि बुजूर्ग घर में रहता था। उसका खर्च बच्चे ही उठा रहे थें। उनके पुत्र हरीश ने पुलिस को बताया कि उन्होने कमरे सीसीटीवी कैमरे लगावा रखे थें। उनके पिता पूरे समय क्राइम पेट्रोल-सावधान इंडिया जैसे क्राइम के सीरियल देखते थें। पुलिस का मानना है कि ऐसे सीरियल देख कर उनके मन भाव में क्राइम बढ़ता गया। जिससे उन्होने यह कदम उठा लिया।

Exit mobile version