Site icon SHABD SANCHI

TEAM INDIA की जीत के बाद बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई, अनुष्का ने विराट को दी खास बधाई!

TEAM INDIA WIN: भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इसके बाद पूरे देशभर में टीम इंडिया को बधाई देने का ताता सा लग गया है। राजनेताओं समेत देशभर के बॉलीवुड सितारे भारतीय टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।  

ये भी पढ़ें- DAKU MAHARAJ फिल्म में URVASI के सीन पर किसने डाला डाका, जानिए क्या कहती है कहानी!

पति की जीत पर अनुष्का का रिएक्शन

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली की शानदार पारी से काफी खुश नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर विराट की तस्वीर शेयर की और दिल वाले इमोजी और हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की।

TEAM INDIA की जीत पर एक्टर चिरंजीवी

भारत (TEAM INDIA) की शानदार जीत पर दक्षिण भारतीय अभिनेता चिरंजीवी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की…क्या मैच था… पूरी टीम को सलाम…विराट कोहली का शानदार खेल देखना एक त्योहार जैसा था।’ शाबाश श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, शुबमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा… पूरी टीम को बधाई। भारत को और ताकत…जय हिंद।”

एक्टर राजकुमार राव ने भी TEAM INDIA को दी बधाई

इसी तरह एक्टर राजकुमार राव ने भी एक पोस्ट के जरिए भारत (TEAM INDIA) की जीत पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने विराट कोहली के शतक की तस्वीर शेयर करते हुए हाथ जोड़कर, दिल वाली इमोजी और भारतीय झंडे के साथ इस बड़ी जीत का जश्न मनाया।

चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए और पूरी टीम ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लाया। विराट कोहली ने 111 गेंदों में 100 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया। इस बड़ी जीत के बाद कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

Exit mobile version