शादी के बाद कार से उतरी दुल्हन, एक्टिवा में बैठकर हो गई फरार, देखता रह गया दुल्हा

ग्वालियर। एमपी में एक बार फिर दुल्हा खुद को ठगा महसूस करता रहा और फरार हुई दुल्हन की शिकायत थाना में दर्ज करवाई गई है। दुल्हन के फरार होने का यह मामला एमपी के ग्वालियर से सामने आ रहा है। यहा एक मानसिक रूप से कमजोर युवक से दो लाख रुपए लेकर शादी करने के बाद दुल्हन अपने साथियों के साथ फरार हो गई। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

यह था मामला

जानकारी के अनुसार, मुरैना निवासी बंटी धाकड़ ग्वालियर के शिवपुरी रोड निवासी महेंद्र पाराशर के मानसिक रूप से कमजोर बेटे अश्मित पाराशर की शादी पूनम गौर से नोटरी के जरिए कराई। इस शादी के एवज में बंटी धाकड़ ने महेंद्र पाराशर से दो लाख रुपए लिए थे। शादी करके परिवार दुल्हन को लेकर जा रहा था। रास्ते में बंटी ने अपने साथियों के साथ दुल्हन को कार से उतार लिया और उसे लेकर फरार हो गया।

जिसने करवाई शादी वही ले गया दुल्हन

जानकारी के तहत दुल्हे का परिवार दुल्हन को लेकर कार से जा रहा था। फिल्मी स्टाइल में बंटी धाकड़ नामक युवक अपने कुछ साथियों के साथ रास्ते में कार को रोक लिया। जिसके बाद दुल्हन कार से उतार कर एक्टिवंा में बैठ जाती और फिर दुल्हन और उसके साथी वहां से निकल जाते है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दुल्हन के फरार होने की घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियों शोसल मीडिया में तेजी के साथ वारयल हो रहा है। जिसमें पूनम गौर अपने साथी बंटी धाकड़ और उसके दोस्तों के साथ एक्टिवा पर बैठ का जाती हुई दिखाई दे रही है। ज्ञात हो कि शादी के नाम पर पैसे ऐठनें और धोखाधड़ी किए जाने का यह कोई पहला मामला नही है। इसके पूर्व भी लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग ने शादी के नाम पर परेशान लोगो से पैसे ऐठनें और फिर धोखा देकर फरार होने के मामले सामने आ चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *