Yuzvendra Chahal Viral photos : RJ Mehvash और Yuzvendra Chahal की वायरल फोटो के बाद धनाश्री ने शेयर किया पोस्ट, महिलाओं पर कही ये बात

Yuzvendra Chahal Viral photos : धनश्री वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी एक क्रिप्टिक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं, जिसने एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनके तलाक की चर्चाओं को तेज कर दिया है। हाल ही में चहल को दुबई में इंडिया बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आरजे महविश के साथ देखा गया था। महविश के साथ चहल को देखने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। वायरल तस्वीरों और वीडियो में दोनों एक साथ हंसते और भारत की जीत का जश्न मनाते नजर आए। महविश ने भी चहल के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और साथ में भारत की जीत का जश्न मनाया। अब चहल और महविश की तस्वीरों के बाद धनश्री का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

धनश्री वर्मा का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। Yuzvendra Chahal Viral photos

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे युजवेंद्र चहल और आरजे महविश से जोड़कर देखा जा रहा है धनश्री के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तुरंत हलचल मचा दी।

दुबई स्टेडियम में एक साथ दिखे महविश और युजवेंद्र

कई लोगों ने इसे चहल और महविश को लेकर बढ़ती चर्चा से जोड़ा। क्रिकेटर और रेडियो जॉकी की वायरल तस्वीरों के ठीक बाद आए उनके बयान ने अटकलों को और हवा दे दी है। चहल की निजी जिंदगी पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में है। वहीं, हाल ही में जब क्रिकेटर को दुबई स्टेडियम में महविश के साथ देखा गया तो दोनों के डेटिंग की चर्चाएं और भी तेज हो गईं। खासकर चहल और धनश्री के तलाक की चर्चाओं के बाद।

महविश की पोस्ट ने अटकलों को और हवा दे दी। Yuzvendra Chahal Viral photos

टीम इंडिया की जीत के बाद महविश ने मैच की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह चहल के साथ जश्न मनाती नजर आईं। इन तस्वीरों ने अटकलों को और हवा दे दी। इसमें एक वीडियो भी शामिल था, जिसमें वह और चहल हल्के-फुल्के पल शेयर करते नजर आए। अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “कहा था ना जीते के आऊंगी। मैं टीम इंडिया को गुड लक देती हूं!” यह पहली बार नहीं है जब चहल और महविश का नाम एक साथ जोड़ा गया हो। जनवरी में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान उनकी एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई थी, जिसके बाद डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं।

Read Also : Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगा झटका, पुणे से पूर्व विधायक Ravindra Dhangekar ने कांग्रेस छोड़कर थामा शिवसेना का दामन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *