ED की छापेमारी के बाद अपील करते नजर आए Raj Kundra, कहा ‘मेरी बीवी को घसीटना नहीं…’

Raj Kundra money laundering case

Raj Kundra appeals for his wife Shilpa Shetty after ED raid: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. कल यानी 29 नवंबर को बिजनेसमैन राज कुंद्रा फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चंगुल में फंस गए हैं. ED ने कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर पर छापेमारी की. इतना ही नहीं जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई ठिकानों समेत 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. इस बीच ईडी की इस कार्रवाई के बाद राज कुंद्रा (Raj Kundra) का रिएक्शन सामने आया है. जिसमें राज ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम न घसीटने की बात कही है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा चल रही जांच पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. राज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए अपनी बात कही है. शिल्पा (Shilpa Shetty) के पति ने स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मीडिया को ड्रामा करने का हुनर है, चलिए सच्चाई सामने लाते हैं, मैं पिछले चार सालों से चल रही जांच पर पूरी तरह से नजर रख रहा हूं। जहां तक ​​’सहयोगी’, ‘पोर्नोग्राफी’ और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के दावों का सवाल है, तो मान लीजिए कि कितनी भी सनसनी फैलाई जाए, सच्चाई पर कोई दाग नहीं लगेगा, अंत में न्याय की जीत होगी.’

राज (Raj Kundra) ने अपनी पत्नी शिल्पा (Shilpa Shetty) का भी जिक्र किया और लिखा, ‘मीडिया के लिए एक नोट: मेरी पत्नी का नाम बार-बार असंबंधित मामलों में घसीटना अस्वीकार्य है. कृपया सीमा का सम्मान करें.’

बता दें कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को जून 2021 में कथित तौर पर ‘पोर्नोग्राफी’ फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने दावा किया था कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं. इसके बाद दो महीने जेल में रहने के बाद राज कुंद्रा (Raj Kundra) फिलहाल सितंबर 2021 से जमानत पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *