Site icon SHABD SANCHI

श्री लंका के बाद अब इस देश ने भी भारतीयों के लिए किया वीजा फ्री, जानें कबतक है ये ऑफर

Thailand Visa Free

Thailand Visa Free

अगर आपको घूमना पसंद है और World Tour करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. यहाँ जाने की श्री लंका के बाद किस देश ने भारतियों के लिए Visa Free किया है.

Thailand Visa Free: भारत और ताइवान से आने वाले लोग 30 दिनों के लिए बिना वीजा के थाईलैंड में प्रवेश करना आसान हो गया है। थाईलैंड, अब यात्रियों के लिए अपने वीजा नियमों में छूट देने की कोशिश कर रहा है, जिसमें वीजा छूट और ट्रैवेलर्स के वहां ज्यादा दिन रुकने में रियायत बरती जाएगी है.

भारत से थाईलैंड की यात्रा का पालन कर रहे लोगो के लिए ये खबर बेहद खास है. आपको बता दें की थाईलैंड अब भारत के यात्रियों के लिए वीजा माफ़ करने वाला है. इसमें वीजा छूट और वहां रुकने की अवधी विस्तार करना है.

थाइलैंड सरकार के एक प्रवक्ता चाई वाचारोंके ने कहा की, ”भारत और ताइवान से आने वाले लोग 30 दिनों के लिए बिना वीजा के थाईलैंड में प्रवेश कर सकते हैं।” थाईलैंड यात्रियों के लिए अपने वीजा नियमों में ढील देने की संभावना तलाश रहा है, जिसमें वीजा छूट और पर्यटकों के लिए ठहरने की अवधि का विस्तार करना शामिल है।

फिलहाल भारतीयों के लिए 2 दिन के थाईलैंड वीजा के लिए 2000 भाट (लगभग 57 डॉलर) का भुगतान करना अनिवार्य है। थाईलैंड की नई सरकार का लक्ष्य है की अगले साल विदेशी पर्यटकों से राजस्व को 3.3 ट्रिलियन भाट तक मुनाफा हो। जिसमें ट्रैवेलिंग सबसे अच्छा अल्पकालिक आर्थिक मजबूती प्रदान करता है। बैंक ऑफ थाईलैंड के आंकड़ों की माने तो, पर्यटन सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 12% और नौकरियों में लगभग पांचवें हिस्से का योगदान देता है।

फुकेत टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष थानेथ तांतीपिरियाकिज ने अगस्त में ब्लूमबर्ग को बताया था कि Application Fees को खत्म करना चीन और भारत के यात्रियों को वीजा छूट देने की तुलना में ज्यादा बेहतर होगा।

Thailand में घूमने की जगह (Visiting places in Thailand)

बैंकॉक (Bankok)

Bankok थाईलैंड की राजधानी है और यहां ग्रैंड पैलेस, वाट फ़ो और कानाल राइडिंग जैसे खास अट्रैक्शन है.

चियां माई (Chiang Mai)

यह एक प्रसिद्ध Mountain City है और यहां बाजार और खूबसूरत सीन है.

पटाया (Pataya)

यह एक Tourism Place है और यहां प्लेज़ा, नाइटलाइफ, और वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया जा सकता है.

फुकेट (Fuket)

यह बीचों और Night Life के लिए मशहूर है.

क्राबी (Crobi)

यह जगह सुंदर Beach, islands , और water sport के लिए फमस है.

Exit mobile version