Blue Drum: मेरठ में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के 15 टुकड़े कर नीले ड्रम में पैक कर दिया था. अब नीले ड्र्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई कॉमेडी वीडियोज बन रहे हैं. इधर अब ड्रम की बिक्री करने वाले दुकनदारों का कहना है कि इस केस के बाद कोई ग्राहक ड्रम नहीं खरीद रहा है.
Blue Drum News: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में डाल दिया और ऊपर से सीमेंट का घोल बनाकर उसे पैक कर दिया। मुस्कान ने ये नीला ड्रम मेरठ के जली कोठी इलाके से खरीदा था. इस इलाके के ड्रम कारोबारी इन दिनों बेहद निराश हैं. उनका कहना है कि अब लोग नीला ड्रम या किसी भी अन्य प्रकार के ड्रम लेने से परहेज कर रहे हैं. मेरठ के घंटाघर के पास जितनी दुकानों में ड्रम की बिक्री की जाती है, वहां आजकल सन्नाटा पसरा हुआ है.
लोगों से अपील कर रहे दुकानदार
दुकानदार बैठकर ग्राहकों का इंतजार करते हैं लेकिन आता ही नहीं।. दुकानदार लोगों से अपील करते हैं कि जिसने अपराध किया वो तो अब जेल में है, इसमें ड्रम का क्या कसूर है। दुकानदार ग्राहकों के पास जाकर ड्रम की खासियत बताते बता रहे हैं. वो कहते हैं कि ये ड्रम पानी भरने के लिए बहुत उपयोगी है, इसमें अनाज भी रखा जा सकता है। दुकानदारों ने कहा कि वे अब आईडी देखकर ही ड्रम बेचेंगे. इसके बावजूद भी कोई मार्केट से ड्रम नहीं खरीद रहा है. सौरभ हत्याकांड से सबसे ज्यादा नुकसान अब तक ड्रम बेचने वाले दुकनदारों को हुआ है.
नीले ड्रम का बनाया जा रहा मजाक
गौरतलब है कि मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने सौरभ की हत्या कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया और उसकी कलाईयों को काटकर नीले ड्रम में रख दिया था। इसके बाद उसके सिर और धड़ को अलग रखा। इन दिनों नीले ड्रम को लेकर कॉमेडी के वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. जिसमें नीले ड्रम का मजाक बनाया जा रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि कुछ लोग तो घर में रखे ड्रम भी फेंक दे रहे है. दुकानदारों ने कहा कि अब प्रशासन ने भी कह दिया है कि ड्रम खरीदने वालो का आई कार्ड देखकर ही बेचें। दुकानदार इसी बात से परेशान हैं कि आखिरकार पहले जैसे दिन कब आयेंगे.